in

तीसरी तिमाही में अडाणी एनर्जी का मुनाफा 73% बढ़ा: ₹562 करोड़ रहा, टोटल इनकम 24% बढ़कर ₹6,000 करोड़; 6 महीने में 21% गिरा शेयर Business News & Hub

तीसरी तिमाही में अडाणी एनर्जी का मुनाफा 73% बढ़ा:  ₹562 करोड़ रहा, टोटल इनकम 24% बढ़कर ₹6,000 करोड़; 6 महीने में 21% गिरा शेयर Business News & Hub

[ad_1]

मुंबई15 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अडाणी ग्रुप की कंपनी अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस को वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 562 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा (कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट) हुआ है। सालाना आधार पर इसमें 73% की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 325 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

ऑपरेशनल रेवेन्यू की बात करें तो अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में यह 5,830 करोड़ रुपए रहा। सालाना आधार पर इसमें 28% की बढ़ोतरी हुई है। वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में कंपनी ने 4,563 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था। वस्तुओं और सेवाओं को बेचने से मिलने वाली राशि को रेवेन्यू या राजस्व कहा जाता है।

कॉन्सोलिडेटेड मुनाफा मतलब पूरे ग्रुप का प्रदर्शन

कंपनियों के रिजल्ट दो भागों में आते हैं- स्टैंडअलोन और कॉन्सोलिडेटेड। स्टैंडअलोन में केवल एक यूनिट का वित्तीय प्रदर्शन दिखाया जाता है। जबकि कॉन्सोलिडेटेड या समेकित फाइनेंशियल रिपोर्ट में पूरी कंपनी की रिपोर्ट दी जाती है।

EBITDA क्या होता है?

EBITDA यानी अर्निंग बिफोर इंटरेस्ट, टैक्स, डेप्रिसिएशन एंड अमॉर्टाइजेशन EBITDA किसी कंपनी की वह टोटल कमाई होती है, जिसमें ब्याज चुकाना, टैक्स देना, एसेट या मशीनों की वैल्यू में गिरावट को कंपनसेट करना और पुराने लोन या कर्ज चुकाने में खर्च होने वाली लागत शामिल नहीं होती है।

EBITDA किसी कंपनी या फर्म के ऑपरेशन या उसके संचालन की स्थिति बताता है। इसका उपयोग आमतौर पर कंपनियां अपने बिजनेस को इवैल्यूएट करने के लिए करती हैं। इसे कैलकुलेट करने में लागत या खर्चे को शामिल नहीं किया जाता है।

कंपनी के रेवेन्यू का परसेंटेज बताता है EBITDA मार्जिन

EBITDA मार्जिन किसी कंपनी के रेवेन्यू का परसेंटेज बताता है, जिससे उसके संचालन के ग्रोथ को आंका जाता है। किसी कंपनी का EBITDA मार्जिन पता होने से उसी इंडस्ट्री की दूसरी कंपनी के साथ रियल परफॉरमेंस की तुलना की जा सकती है।

एक साल में 24% गिरा अडाणी एनर्जी का शेयर

तिमाही नतीजों से पहले अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर गुरुवार (23 जनवरी) को 0.29% की मामूली तेजी के साथ 805 के स्तर पर बंद हुआ। पिछले 5 दिन में कंपनी का शेयर 1.14% और एक महीने में 4.11% चढ़ा है। जबकि, बीते 6 महीने में 21.36% और एक साल में 23.77% गिरा है। इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक की बात करें तो यह इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है।

[ad_2]
तीसरी तिमाही में अडाणी एनर्जी का मुनाफा 73% बढ़ा: ₹562 करोड़ रहा, टोटल इनकम 24% बढ़कर ₹6,000 करोड़; 6 महीने में 21% गिरा शेयर

चंडीगढ़ में पुलिस थानों की बढ़ाई गई सुरक्षा:  मिल रही थी बम से उड़ाने की धमकी, बैरिकेड्स बढ़ाए गए – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में पुलिस थानों की बढ़ाई गई सुरक्षा: मिल रही थी बम से उड़ाने की धमकी, बैरिकेड्स बढ़ाए गए – Chandigarh News Chandigarh News Updates

सर्दियों में दिल की बीमारियों से बचना चाहते हैं? तो इन आयुर्वेदिक टिप्स को जरूर फॉलो करें Health Updates

सर्दियों में दिल की बीमारियों से बचना चाहते हैं? तो इन आयुर्वेदिक टिप्स को जरूर फॉलो करें Health Updates