in

तीर्थ यात्रा का है प्लान या जाना है काशी, बल्लभगढ़ बस अड्डे से मिलती है सीधी और नियमित बस सेवा Haryana News & Updates

तीर्थ यात्रा का है प्लान या जाना है काशी, बल्लभगढ़ बस अड्डे से मिलती है सीधी और नियमित बस सेवा Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

#

Faridabad News: फरीदाबाद के बल्लभगढ़ बस अड्डे से हरियाणा, यूपी, राजस्थान और हिमाचल समेत कई राज्यों के लिए रोजाना सैकड़ों बसें रवाना होती हैं. यहां गुरुग्राम मथुरा आगरा जयपुर और धर्मशाला जैसे शहरों के लिए रोज़ान…और पढ़ें

हाइलाइट्स

  • बल्लभगढ़ बस अड्डे से कई राज्यों के लिए सीधी बस सेवाएं उपलब्ध हैं.
  • गुरुग्राम, मथुरा, आगरा, जयपुर और धर्मशाला के लिए रोजाना बसें चलती हैं.
  • तीन साल से कम उम्र के बच्चों का टिकट फ्री है.

फरीदाबाद: फरीदाबाद जिले का बल्लभगढ़ बस अड्डा रोजाना हजारों यात्रियों की आवाजाही का प्रमुख केंद्र है. यहां से हरियाणा राजस्थान उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों के लिए सीधी बस सेवाएं उपलब्ध हैं. यहां से हर समय बसों की आवाजाही बनी रहती है. यात्रियों को ज्यादा इंतजार न करना पड़े इसके लिए अलग-अलग रूटों पर लगातार सेवाएं जारी रहती हैं.

बस अड्डे पर पिछले चार साल से काम कर रहे स्टाफ राम कुमार ने बताया कि वह एस.एस ब्रांच के अंतर्गत संस्थान प्रबंधक के तहत कार्य करते हैं. उन्होंने बताया कि यहां से गुरुग्राम के लिए हर 9 से 10 मिनट में एक बस मिल जाती है एक सरकारी और एक प्राइवेट बस.

हर आधे घंटे में चलती हैं बसें

अलीगढ़, बुलंदशहर, मथुरा और आगरा के लिए भी रोजाना जाती हैं. राम कुमार बताते हैं कि मथुरा और आगरा के लिए सुबह 5 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक हर आधे घंटे में बस चलती है. अलीगढ़ की बसें भी सुबह 5 बजे से लेकर 12:30 बजे तक हर आधे घंटे में मिल जाती हैं. बुलंदशहर के लिए सुबह 7 बजे 8 बजे और 9:30 बजे हरियाणा रोडवेज की बसें रवाना होती हैं.

राजस्थान के खाटू श्याम जाने वालों के लिए भी सुविधा है. हरियाणा रोडवेज की एक बस यहां से रोजाना सुबह 9 बजे जाती है. जयपुर के लिए भी यहां से सुबह 6 बजे बस मिलती है, जबकि फरीदाबाद के एनआईटी बस अड्डे से जयपुर के लिए 6:20 बजे बस चलती है. सभी बसें नॉन-एसी होती हैं.

#
हिमाचल प्रदेश के लिए भी तीन रूटों पर सीधी बस सेवाएं हैं. बैद्यनाथ के लिए सुबह 3:45 बजे धर्मशाला के लिए 6:30 बजे और हमीरपुर के लिए सुबह 8 बजे. हमीरपुर की बस चंडीगढ़ होते हुए जाती है. यहां बसों के लिए कोई एडवांस टिकट बुकिंग की सुविधा नहीं है. यात्री सीधे बस में चढ़कर टिकट ले सकते हैं. परिचालक बस के रवाना होते ही टिकट बना देता है.

तीन साल से कम उम्र के बच्चों का टिकट है फ्री

तीन साल से कम उम्र के बच्चों का टिकट फ्री है, जबकि 3 से 12 साल तक के बच्चों के लिए आधा टिकट लिया जाता है. यह बस अड्डा फरीदाबाद और आसपास के यात्रियों के लिए एक अहम सफर की शुरुआत बन चुका है जहां से वे रोजाना सैकड़ों शहरों के लिए रवाना होते हैं.

homeharyana

तीर्थ यात्रा का है प्लान या जाना है काशी, बल्लभगढ़ बस अड्डे से है सीधी सेवा

[ad_2]

Samsung के 200MP कैमरे वाले फोन की कीमत हुई धड़ाम! यहां मिल रहा अब तक के सबसे कम कीमत में, जानें ऑफर डिटेल्स Today Tech News

Samsung के 200MP कैमरे वाले फोन की कीमत हुई धड़ाम! यहां मिल रहा अब तक के सबसे कम कीमत में, जानें ऑफर डिटेल्स Today Tech News

NEET में केशव मित्तल बने पंजाब टॉपर:  ऑल इंडिया में 7वीं रैंक हासिल की, टॉप 100 में प्रदेश के 9 स्टूडेंट शामिल – Chandigarh News Chandigarh News Updates

NEET में केशव मित्तल बने पंजाब टॉपर: ऑल इंडिया में 7वीं रैंक हासिल की, टॉप 100 में प्रदेश के 9 स्टूडेंट शामिल – Chandigarh News Chandigarh News Updates