[ad_1]
खेल, वन एवं पर्यावरण मंत्री ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। एक तीरंदाज की पहचान उसके निशाने से होती है, इसलिए खिलाड़ी अपने खेल में एकाग्रता पर ध्यान दें। वे स्वयं भी एक तीरंदाज रहे हैं और इस खेल से उनका विशेष लगाव है। उक्त बात खेल, वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय सिंह ने शनिवार को खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कही। खेल मंत्री घामड़ोज गांव स्थित एक निजी स्कूल में नौ अगस्त से 11 अगस्त तक खेली जा रही तीन दिवसीय जिलास्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।
जिला स्तरीय तीरंदाजी संघ की ओर से खेल मंत्री संजय सिंह को स्मृति चिन्ह व पगड़ी भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ियों ने ओलंपिक में पदक जीतकर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए रोहतक में 17 अगस्त को समारोह आयोजित किया जाएगा। संजय सिंह ने कहा कि गुरुग्राम में खिलाड़ियों को जिस प्रकार की भी सुविधाएं चाहिए, वे उनको उपलब्ध करवाई जाएंगी। मुख्य अतिथि ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
सीनियर पुरुष वर्ग में ऋषभ यादव रहे प्रथम
जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के सीनियर पुरुष वर्ग में ऋषभ यादव ने पहला, आयुष ने दूसरा व करण ने तीसरा स्थान हासिल किया। सीनियर महिला वर्ग में जिया यादव ने पहला, प्रतिष्ठा ने दूसरा व प्रीसा ने तीसरा स्थान हासिल किया। पुरुष रिकर्व राउंड में सूर्यांश को प्रथम, अमित को द्वितीय व इंद्रजीत को तृतीय पुरस्कार दिया गया। महिला रिकर्व राउंड में श्वेता सिंह ने पहला, रिशा ने दूसरा व कनिका ने तीसरा स्थान हासिल किया। पुरुष कम्पाउंड राउंड में ऋषभ यादव, आयुष, धीरज व चैतन्य गुप्ता की टीम ने पहला, जतिन कौशिक, आदित्य, प्रवीण यादव व राजेश की टीम ने दूसरा और करणधीर, भानु वर्मा, नमन वर्मा व लोकेश ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस अवसर पर सरपंच मनवीर सिंह, प्रबंधक मनोज राघव, कपिल कौशिक, प्रताप राघव, घनश्याम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
[ad_2]
तीरंदाज की पहचान उसके निशाने से होती है : संजय सिंह