{“_id”:”67c0a0127644325f2304a229″,”slug”:”if-demands-are-not-met-by-march-3-indefinite-strike-will-start-from-march-4-somveer-bhiwani-news-c-125-1-bwn1002-130583-2025-02-27″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”तीन मार्च तक मांगें नहीं मानी तो चार से अनिश्चितकालीन धरना होगा शुरू : सोमवीर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
बैठक में मौजूद सर्व कर्मचारी संघ के सदस्य।
भिवानी। हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर यूनियन जूई सिविल ब्रांच व भिवानी सिविल ब्रांच की साझा बैठक बड़ चौक स्थित सिंचाई विभाग के यूनियन कार्यालय में वीरवार को संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता यूनियन के जिला सचिव सोमवीर पालुवास ने की।
Trending Videos
बैठक के दौरान कर्मचारियों की विभिन्न लंबित मांग व मुद्दों को लेकर विचार-विमर्श किया गया और एक्सईन भिवानी व एक्सईन जूई को 3 मार्च तक का अल्टीमेट देते हुए कहा कि यदि कर्मचारियों की मांग मुद्दों का निपटारा नहीं किया जाता है, तो 4 मार्च से कर्मचारी सिंचाई भवन में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने को मजबूर होंगे। इसकी सारी जिम्मेदारी एक्सईन की होगी।
जिला सचिव सोमवीर पालुवास ने कहा कि कर्मचारियों की जायज मांगों व समस्याओं को लेकर यूनियन की ओर से बार-बार अधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन उनकी समस्या के समाधान की तरफ कोई ध्यान ही नहीं है। इसके चलते कर्मचारी वर्ग में भारी रोष बना हुआ है। बैठक में संदीप लोहानी, रिंकू, मोहित, रोशन लाल, अजय मावर, जितेंद्र, प्रदीप सांगा मौजूद रहे।
[ad_2]
तीन मार्च तक मांगें नहीं मानी तो चार से अनिश्चितकालीन धरना होगा शुरू : सोमवीर