in

तिलक और बिश्नोई की बैटिंग पर कप्तान सूर्या का रिएक्शन आया सामने, तारीफ में खोला दिल – India TV Hindi Today Sports News

तिलक और बिश्नोई की बैटिंग पर कप्तान सूर्या का रिएक्शन आया सामने, तारीफ में खोला दिल – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : AP
सूर्यकुमार यादव और अर्शदीप सिंह

भारतीय ने टीम ने दूसरे टी20 मैच में इंग्लैंड को 2 विकेट से हरा दिया। इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम को 166 रनों का टारगेट दिया, जिसे टीम इंडिया ने तिलक वर्मा के अर्धशतक की बदौलत हासिल कर लिया। गेंदबाजी के लिए फेमस रवि बिश्नोई ने भी दमदार खेल दिखाया। जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली। मैच के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बड़ा बयान दिया है। 

तिलक वर्मा की तारीफ की

सूर्यकुमार यादव ने कहा कि तिलक वर्मा ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे बहुत खुश हूं, उनके जैसे किसी को जिम्मेदारी लेते हुए देखकर अच्छा लगा। रवि बिश्नोई नेट्स पर काफी मेहनत कर रहा है, वह बल्ले से भी योगदान देना चाहता है। अर्शदीप सिंह को भी नहीं भूलना चाहिए। अनुभव बहुत अच्छा रहा है, लड़कों ने मुझ पर से काफी दबाव हटा लिया है। ड्रेसिंग रूम में माहौल अच्छा है और हम एक खास ब्रांड का क्रिकेट खेलना चाहते हैं। हम जानते हैं कि हम क्या करना चाहते हैं। यदि हम सब एकमत हों तो अच्छी चीजें होंगी।

हम आक्रामक क्रिकेट खेल रहे: सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव ने कहा कि हमें लगा कि 160 अच्छा स्कोर है। उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। हम पिछली 2-3 सीरीज से एक एक्सट्रा बल्लेबाज के साथ खेल रहे हैं। जो मैच में 2 से तीन ओवर भी कर सके। हम आक्रामक क्रिकेट खेल रहे हैं। लड़के आगे आए और छोटी-छोटी साझेदारियां कीं। अक्षर पटेल के आउट होने के बाद अपने रिएक्शन पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं अंदर बैठा था, थोड़ा अंधविश्वासी था। ये सभी चीजें खेल का हिस्सा हैं, आप सीखते हैं और आगे बढ़ते हैं।

तिलक वर्मा ने भारतीय टीम के लिए दमदार पारी खेली। उन्होंने 55 गेंदों में 72 रन बनाए, जिसमें चार चौके और पांच छक्के शामिल रहे। उनके अलावा रवि बिश्नोई ने 5 गेंदों में 9 रन बनाए, जिसमें दो चौके शामिल रहे। शानदार प्रदर्शन के लिए तिलक को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी दिया गया। 

Latest Cricket News



[ad_2]
तिलक और बिश्नोई की बैटिंग पर कप्तान सूर्या का रिएक्शन आया सामने, तारीफ में खोला दिल – India TV Hindi

Kurukshetra News: धर्मनगरी के केशव पार्क में सजेगी यज्ञशाला, 1008 कुंडों में तीन हजार किलोग्राम देसी घी के साथ होगा हवन Latest Haryana News

Kurukshetra News: धर्मनगरी के केशव पार्क में सजेगी यज्ञशाला, 1008 कुंडों में तीन हजार किलोग्राम देसी घी के साथ होगा हवन Latest Haryana News

Ambala News: पुरानी बिल्डिंग से जुड़ेगा नारायणगढ़ नागरिक अस्पताल का नया भवन Latest Haryana News

Ambala News: पुरानी बिल्डिंग से जुड़ेगा नारायणगढ़ नागरिक अस्पताल का नया भवन Latest Haryana News