in

तिरुपति में कैसे मची भगदड़? 6 श्रद्धालुओं की गई जान, सामने आया वीडियो – India TV Hindi Politics & News

तिरुपति में कैसे मची भगदड़? 6 श्रद्धालुओं की गई जान, सामने आया वीडियो  – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : INDIA TV
तिरुपति में भगदड़

तिरुपति: आंध्र प्रदेश के तिरुपति में मची भगदड़ में 6 श्रद्धालुओं की जान चली गई जबकि 40 लोग घायल हो गए। जिस वक्त यह भगदड़ मची उस वक्त टोकन लेने के लिए करीब 4 हजार लोगों की भीड़ तिरुपति के विष्णु निवासम के पास जमा थी। टोकन बांटने के दौरान यह हादसा हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने इस घटना पर दुख जताया है।

टिकट पाने लिए उमड़ी भारी भीड़

जानकारी के मुताबिक तिरुमला स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में  भगदड़ मचने से 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। भगदड़ उस समय मची, जब वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए टिकट पाने की कोशिश कर रहे सैकड़ों लोग धक्का-मुक्की कर रहे थे। देश भर से सैकड़ों श्रद्धालु 10 जनवरी से शुरू होने वाले 10 दिवसीय वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए यहां आए हैं। इस बीच, पुलिस द्वारा कुछ महिला श्रद्धालुओं को सीपीआर देने और घायल व्यक्तियों को एंबुलेंस में ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पीएम मोदी और सीएम नायडू ने हादसे पर जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने तिरुपति में भगदड़ की घटना में 4 श्रद्धालुओं मौत पर गहरा दुःख जताया है। उन्होंने अधिकारियों को घटना की जांच करने और घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए कहा है। वे बृहस्पतिवार को तिरुपति पहुंचेंगे और पीड़ितों से मुलाकात करेंगे। बता दें यह हादसा उस वक्त हुआ जब श्रद्धालुओं को बैरागी पट्टीडा पार्क में कतार में लगने की अनुमति दी गई थी। बता दें कि वैकुंठ द्वार दर्शन 10 दिन के लिए खोले गए हैं। यहां टोकन के लिए हजारों की तादाद में लोग जुटने लगे।

राज्य के पूर्व सीएम और वाईएसआरसीपी के अध्यक्ष वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने भी तिरुपति में मची भगदड़ में श्रद्धालुओं की मौत पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने घायल श्रद्धालुओं के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। 

#

घटनाक्रम

दरअसल, 10 जनवरी को वैकुंठ एकादशी दर्शन के लिए लिमिटेड टोकन देने का फैसला किया गया। TTD की ओर से कहा गया कि 10 जनवरी के दर्शन के लिए गुरुवार को सुबह 5 बजे से टोकन वितरण का काम होगा, लिमिटेड टोकन होंगे जो पहले आएगा उसे टोकन मिलेगा। बुधवार शाम 6 बजे से ही लोग टोकन लेने के लिए कतारों में लगना शुरू हो गए। करीब साढ़े आठ बजे तिरूपति टाउन में श्रीनिवासम जगह पर जब कतार को पहली बार खोला गया तो कतार में पहले पहुंचने की जल्दी में लोगों में भगदड़ मच गई।

श्रीनिवासम के अलावा रामा नायडू स्कूल में भी भगदड़ मच गई। कतार में आगे जाने के चक्कर में लोग एक दूसरे को धकेलते हुए भागने लगे, भारी भीड़ और तंग जगह होने के चलते लोगों का दम घुटने लग गया, कुछ लोग बेसुध होकर वहीं गिर गए और टोकन लेने के चक्कर मे दूसरे उन्हें कुचलते हुए आगे बढ़ गए।

 

Latest India News



[ad_2]
तिरुपति में कैसे मची भगदड़? 6 श्रद्धालुओं की गई जान, सामने आया वीडियो – India TV Hindi

Poland shuts consulate in Saint Petersburg on Russian order Today World News

Poland shuts consulate in Saint Petersburg on Russian order Today World News

दूसरे वनडे में भी न्यूजीलैंड ने किया कमाल, श्रीलंका को 113 रन से हराकर जीती सीरीज Today Sports News

दूसरे वनडे में भी न्यूजीलैंड ने किया कमाल, श्रीलंका को 113 रन से हराकर जीती सीरीज Today Sports News