in

तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा की कितनी है संपत्ति और किस तरह से होती है उनकी कमाई? ये है आंकड़ा Business News & Hub

तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा की कितनी है संपत्ति और किस तरह से होती है उनकी कमाई? ये है आंकड़ा Business News & Hub

Dalai Lama Net Worth: चीनी शासन के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा निर्वासन की जिंदगी जी रहे हैं. इस महीने की 6 तारीख को वे 90 साल के हो जाएंगे. इस मौके पर उनके उत्तराधिकारी का ऐलान संभव है. चीन के शासन के खिलाफ जब विद्रोह हुआ था, तो उसे बीजिंग ने कुचलने का प्रयास किया था. उस वक्त साल 1959 में दलाई लामा ने भारत में शरण ली थी. तिब्बती बौद्ध धर्म के इतिहास में अब तक चौदह दलाई लामा हुए हैं.

अब भी जब दलाई लामा की तरफ से किसी तरह का कोई बयान दिया जाता है तो वैश्विक स्तर पर उसका बड़ा प्रभाव देखा जाता है. ऐसे में लोगों में मन में इस बात को जानने की जरूर जिज्ञासा होगी कि आखिर तिब्बती धर्म गुरू दलाई लामा की आज की तारीख में कितनी संपत्ति है और कहां से उनका पूरा खर्च चलता है? कैसे उनकी पूरी कमाई होती है?

कितनी है दलाई लामा की संपत्ति?

दरअसल, इस समय दलाई लामा इस वजह से मीडिया की सुर्खियों में आ गए हैं क्योंकि उनके उत्तराधिकारी को लेकर चर्चा हो रही है. दलाई लामा जल्द ही अपने उत्तराधिकारी का ऐलान करने वाले हैं और उन्होंने ये बात भी कह दी है कि उनके बाद भी संगठन इसी तरह से चलता रहेगा. ऐसे में उम्मीद है कि 6 जुलाई को जिस दिन वे 90 साल के हो जाएंगे उस दिन वे अपने उत्तराधिकारी की घोषणा कर सकते हैं. 

इनकी अगर संपत्ति की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुल नेटवर्थ 15 करोड़ डॉलर यानी 150 मिलियन डॉलर बताई जा रही है. हालांकि, जरूर संपत्ति को लेकर ये आंकड़ा चौंका रहा है. इसकी वजह भी है, क्योंकि जिस तरह की दलाई लामा की एक साधारण निर्वासन वाली जिंदगी है, ऐसे में इतनी संपत्ति के मालिक होना जरुर चौंका रहा होगा.

#

कैसा होती है कमाई?

दरअसल, दलाई लामा के आय की स्त्रोतों की बात करें तो डोनेशन, स्पीच और किताबों की बिक्री जैसी चीजों से उनकी कमाई होती है. इसके अलावा, उन्हें रॉयल्टी के तौर पर भी कमाई होती है. विज्ञापनों और फिल्मों में उनकी छवि के इस्तेमाल पर उनकी इमेज को लेकर उन्हें रॉयल्टी दी जाती है.

ये भी पढ़ें: भारतीय शेयर बाजार में गिरावट लेकिन IT सेक्टर में तेजी, जानें क्या है इस उछाल के पीछे की बड़ी वजह


Source: https://www.abplive.com/business/how-much-net-worth-of-dalai-lama-and-on-which-sources-they-earn-money-2972688

Iran’s president orders country to suspend cooperation with U.N. nuclear watchdog IAEA Today World News

Iran’s president orders country to suspend cooperation with U.N. nuclear watchdog IAEA Today World News

बॉलीवुड की 7 हसीनाएं, जिन्होंने अब तक नहीं बसाया घर, 40 साल से ज्यादा की उम्र में भी लगती हैं बला की खूबसूरत Latest Entertainment News

बॉलीवुड की 7 हसीनाएं, जिन्होंने अब तक नहीं बसाया घर, 40 साल से ज्यादा की उम्र में भी लगती हैं बला की खूबसूरत Latest Entertainment News