in

तितर-बितर करने पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले, दिल्ली जाने पर अड़े किसान Haryana News & Updates

तितर-बितर करने पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले, दिल्ली जाने पर अड़े किसान Haryana News & Updates

[ad_1]

अधिक पढ़ें

Kisan Andolan Delhi March Live Updates: पुलिस ने किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे तो प्रदर्शकारी किसान पीछे हटने लगे. बहस में पुलिस का आरोप है कि जिनकी लिस्ट मिली है ये वो किसान नहीं हैं. साथ ही पहचान भी नहीं करा रहे हैं. जबकि किसानों का कहना है कि ये वही किसान हैं जिनके जाने की लिस्ट सौंपी गई है, लेकिन पुलिस जाने ही नहीं देना चाहती.

किसानों और पुलिस के बीच हुई बहस के बाद पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है. प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले दागे गए. बावजूद इसके किसान पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. आज 101 किसानों को जत्था दिल्ली जाने के लिए निकला, लेकिन शंभू बॉर्डर पर किसानों और पुलिस के बीच तनातनी हुई.

शंभू बॉर्डर पर दिल्ली जाने के लिए अड़े हुए हैं. पुलिस ने उन्हें रोककर पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि आपके नेताओं ने लिस्ट दी है. आपके नाम के हिसाब से पूछताछ करेंगे, आप जवाब नहीं दे रहे क्या आप किसान नहीं हो? इस पर किसानों कहा कि सर्टिफिकेट लाएं क्या…

क्रॉस करने का ऐलान कर चुके हैं. बस कुछ ही देर बाद पैदल मार्च शुरू किया. शनिवार को किसानों को पुलिस के सख्त होने के बाद पीछे हटना पड़ा था. हालांकि आज दोबारा वह आगे बढ़ेंगे. जबकि पुलिस ने बॉर्डर पर भारी बैरिकेडिंग कर रखी है.

हरियाणा-दिल्ली के शंभू बॉर्डर पर डेरा जमाया हुआ है. किसान आज (रविवार) को फिर एक बार दिल्ली कूच करने की तैयारी में हैं. ऐसे में प्रशासन अलर्ट मोड पर है. इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है. शनिवार को भी किसानों ने दिल्ली की तरफ कूच किया था, लेकिन अंबाला के पास इन्हें रोका गया था. टियर गैस का इस्तेमाल किया गया था. जिसके बाद सरवन सिंह पंढेर ने बताया कि आज का जत्था हमने वापस बुला लिया है.

[ad_2]

Syria war timeline: Assad’s fall followed years of bloodshed and division Today World News

Syria war timeline: Assad’s fall followed years of bloodshed and division Today World News

सर्दियों में वॉटर हीटर रॉड का कर रहे हैं इस्तेमाल तो ध्यान रखें ये जरूरी बातें – India TV Hindi Today Tech News

सर्दियों में वॉटर हीटर रॉड का कर रहे हैं इस्तेमाल तो ध्यान रखें ये जरूरी बातें – India TV Hindi Today Tech News