in

ताहिरा कश्यप को फिर हुआ ब्रेस्ट कैंसर, जानिए कितनी बार अटैक कर सकती है ये बीमारी Health Updates

ताहिरा कश्यप को फिर हुआ ब्रेस्ट कैंसर, जानिए कितनी बार अटैक कर सकती है ये बीमारी Health Updates
#

[ad_1]

Tahira Kashyap Diagnosed Cancer : मशहूर लेखिका और फिल्म निर्माता ताहिरा कश्यप ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसे पढ़कर सभी लोग हैरान है. उनकी पोस्ट को देखकर ऐसा लग रहा है कि वे फिर से ब्रेस्ट कैंसर का शिकार हुई हैं. दरअसल, ताहिरा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा,  “सात साल की तकलीफ और इरिटेशन या रेगुलर चेकअप की पावर, मैंने दूसरे ऑप्शन को चुना और लोगों को भी यही सलाह देती हूं कि रेगुलर मैमोग्राम्स करवाते रहें. मेरा राउंड-2 शुरू हो गया है.” उनके पोस्ट से साफ जाहिर होता है कि 7 साल के बाद ताहिरा फिर से कैंसर की चपेट में आ गई हैं. आइए इस लेख में जानते हैं कि ब्रेस्ट दोबारा से कितने दिन में और कितनी बार अटैक कर सकता है?

कितने दिन में दोबारा अटैक कर सकता है ब्रेस्ट कैंसर? – What is the average time for breast cancer recurrence?

ब्रेस्ट कैंसर का एक बार इलाज होने के बाद यह फिर से अटैक कर सकता है. कई रिसर्च में बताया गया है कि ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के कुछ महीनों या सालों बाद यह फिर से अटैक कर सकता है. हालांकि, सभी व्यक्ति में ऐसा हो, यह जरूरी नहीं है. कुछ लोगों को इलाज कराने के पहले ही साल में ब्रेस्ट कैंसर दोबारा से अटैक कर सकती है. वहीं, कुछ लोगों को कई सालों बाद यह दोबारा से अटैक करता है. लेकिन यह जरूरी नहीं है कि कैंसर के सेल्स दोबारा से समान ही जगह पर अटैक करे, कई बार कैंसर अपनी स्थिति बदल सकता है, उदाहरण के लिए अगर आपको पहली बार ब्रेस्ट कैंसर हुआ है, तो हो सकता है दोबारा कैंसर का अटैक गले का कैंसर या फिर अन्य कैंसर के रूप में हो. 

ये भी पढ़ें – साइलेंट किलर है ये वाला कैंसर, नहीं पता चलते लक्षण और आ जाती है मौत

कितनी बार ब्रेस्ट कैंसर कर सकता है अटैक? – How many times can breast cancer attack a person

ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के बाद मरीज को ब्रेस्ट कैंसर दोबारा हो सकता है, इसका मतलब साफ है कि इलाज के कुछ समय बाद यह बीमारी फिर से और कई बार हो सकती है. हालांकि, एक व्यक्ति को कितनी बार ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है, इस बारे में फिलहाल कोई रिसर्च सामने नहीं आई है. वहीं, यह जरूरी भी नहीं है कि अगर आपको एक बार ब्रेस्ट कैंसर हुआ  है, तो दोबारा भी हो. कई मरीज एक बार इलाज के बाद लंबी और हेल्दी लाइफ जीते हैं. 

कैसे करें ब्रेस्ट कैंसर की पहचान? – Symptoms of Breast Cancer

ब्रेस्ट कैंसर की पहचान आप शरीर में दिखने वाले बदलावों से कर सकते हैं, जिसमें कुछ लक्षण निम्न हैं-

  • ब्रेस्ट के आसपास गांठ जैसा महसूसहोना
  • निप्पल के रंग में बदलाव नजर आना, 
  • ब्रेस्ट की त्वचा में गड्ढे, सिकुड़न, लालिमा दिखाई देना
  • बगल के लिम्फ नोड्स में सूजन होना
  • ब्रेस्ट के आसपास दर्द होना, इत्यादि.

ये भी पढ़ें – अचानक हार्ट फेलियर से पहले शरीर करता है ये चार इशारे, समझ गए तो बच सकती है जान

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

#

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
ताहिरा कश्यप को फिर हुआ ब्रेस्ट कैंसर, जानिए कितनी बार अटैक कर सकती है ये बीमारी

#
#
Japan’s Nikkei sinks to 1-1/2-year low as bank shares tumble Today World News

Japan’s Nikkei sinks to 1-1/2-year low as bank shares tumble Today World News

हज से पहले सऊदी में भारत-पाकिस्तान का वीजा रद:  12 और देशों के नाम; बिना रजिस्ट्रेशन हज में पहुंचने वालों को रोकने के लिए फैसला Today World News

हज से पहले सऊदी में भारत-पाकिस्तान का वीजा रद: 12 और देशों के नाम; बिना रजिस्ट्रेशन हज में पहुंचने वालों को रोकने के लिए फैसला Today World News