in

तालिबान ने पाकिस्तान पर किया हमला, ‘मारे गए 19 पाकिस्तानी सैनिक’, ले लिया बदला – India TV Hindi Today World News

तालिबान ने पाकिस्तान पर किया हमला, ‘मारे गए 19 पाकिस्तानी सैनिक’, ले लिया बदला – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP/FILE
तालिबान ने पाकिस्तान पर किया हमला।

काबुल: बीते मंगलवार को पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में एयर स्ट्राइक की थी। इस एयर स्ट्राइक के बाद अब अफगानिस्तान ने भी पाकिस्तान पर पलटवार किया है। तालिबानी रक्षा मंत्रालय की ओर से इस पलटवार के बारे में जानकारी दी गई है। बताया जा रहा है कि इस हमले में 19 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हुई है, जबकि तीन अफगान नागिरकों के भी मारे जाने की सूचना है। अफगानिस्तान ने ये हमला पाकिस्तान के कई इलाकों में किया है। 

#

पाकिस्तान में कई जगहों पर हमला

अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि उसके बलों ने पिछले हफ्ते देश पर हुए घातक हवाई हमलों के जवाब में पाकिस्तान के अंदर कई स्थानों पर हमला किया। दरअसल, पाकिस्तान ने बीते मंगलवार को अफगानिस्तान के पूर्वी पाक्तिका प्रांत में एक प्रशिक्षण केंद्र को नष्ट करने और विद्रोहियों के खिलाफ एक अभियान शुरू किया था। पाकिस्तान के हवाई हमलों में कई लोग मारे गए जिनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे थे। तालिबान के रक्षा मंत्रालय की ओर से शनिवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट में इसकी जानकारी दी गई। इसमें कहा गया कि उसकी सेनाओं ने पाकिस्तान के उन स्थानों को निशाना बनाया, जिन्हें अफगानिस्तान पर हमलों की योजना और समन्वय से जुड़े तत्वों एवं उनके समर्थकों के लिए ठिकाने के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था। 

मारे गए 19 पाकिस्तानी सैनिक

तालिबानी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्ला ख्वारजामी ने हमलों के बारे में और कोई जानकारी नहीं दी। यह भी नहीं बताया गया कि हमलों को कैसे अंजाम दिया गया। उन्होंने यह भी नहीं बताया कि दोनों तरफ से कोई हताहत हुआ है या नहीं। तालिबान समर्थक मीडिया संगठन ‘हुर्रियत डेली न्यूज’ ने मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से बताया कि हमलों में 19 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और हिंसा में तीन अफगान नागरिकों को भी जान गंवानी पड़ी। वहीं पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं मिल पाई। (इनपुट- पीटीआई)

यह भी पढ़ें-

#

बांग्लादेश की यूनुस सरकार ने चुनाव से पहले किया बड़ा फैसला, अब नाबालिग भी दे सकेंगे वोट

UN ने डॉ. मनमोहन के निधन पर जताया दुख, भूटान में हुईं प्रार्थना सभाएं; फिलिस्तीन ने भी किया याद

Latest World News



[ad_2]
तालिबान ने पाकिस्तान पर किया हमला, ‘मारे गए 19 पाकिस्तानी सैनिक’, ले लिया बदला – India TV Hindi

Sustainability, customer proximity and talent investment will remain central to our strategy, says Greaves Cotton Vice Chairman Business News & Hub

Sustainability, customer proximity and talent investment will remain central to our strategy, says Greaves Cotton Vice Chairman Business News & Hub

भूल जाइये ‘वासेपुर’ और ‘फैमिली मैन’, मनोज बाजपेयी की ये सीरीज रही सबसे दमदार  – India TV Hindi Latest Entertainment News

भूल जाइये ‘वासेपुर’ और ‘फैमिली मैन’, मनोज बाजपेयी की ये सीरीज रही सबसे दमदार – India TV Hindi Latest Entertainment News