in

ताला बंद घर से आ रही थी भयानक बदबू, जब पलंग का बक्सा खोला तो फटी रह गई पुलिस की आंखें – India TV Hindi Politics & News

ताला बंद घर से आ रही थी भयानक बदबू, जब पलंग का बक्सा खोला तो फटी रह गई पुलिस की आंखें – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : INDIA TV
सांकेतिक फोटो।

ओडिशा के नबरंगपुर जfले के चंदाहांडी थाना क्षेत्र के हलदी गांव में सोमवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया। गांव के एक घर से काफी दुर्गंध आ रही थी। ऐसा होने पर ग्रामीणों ने चंदाहांडी पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची और घर का ताला तोड़ा, तो पलंग के बक्से से एक महिला का शव बरामद हुआ। मृतका की पहचान अनीता सोरी के रूप में हुई है, जो उसी घर में रहने वाले युध्धर सिंह नायक की पत्नी थी।

क्या है पूरा मामला?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अनीता छत्तीसगढ़ के देवभोग थाना क्षेत्र के भाटरावाली गांव के निवासी कमलकांत सोरी की बेटी थी। उसकी शादी युध्धर सिंह नायक से पारंपरिक वैदिक रीति-रिवाजों से हुई थी। दंपति की एक 2 साल की बेटी भी है। बताया जा रहा है कि शनिवार को पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। झगड़े के बाद युध्धर सिंह नायक ने कथित तौर पर अनीता की हत्या कर दी और शव को पलंग के बक्से में छिपाकर घर को बाहर से ताला लगाकर फरार हो गया।

लोगों को घर से आ रही थी बदबू

घटना के दो दिन बाद, जब घर से बदबू आने लगी और घर बंद देखा गया, तो ग्रामीणों को शक हुआ। ग्रामीणों ने इसकी सूचना चंदाहांडी थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और ताला तोड़कर घर की तलाशी ली। शुरुआत में कुछ नहीं मिला, लेकिन जब पलंग के बक्से को खोला गया तो उसमें महिला का शव पाया गया। शव की स्थिति से लग रहा था कि उसे बेरहमी से  मारा गया था। महिला के पिता कमलकांत सोरी को घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने चंदाहांडी थाने में शिकायत दर्ज करवा दी है।

हलदी गांव के लोगों के अनुसार, युध्धर सिंह नायक शनिवार से ही फरार है और किसी को कुछ पता नहीं कि वह कहां गया। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया और मामले की जांच शुरू कर दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी पति की तलाश जारी है। इसी बीच, घटना की जांच के लिए एक वैज्ञानिक टीम को भी बुलाया गया है, जो मौके पर जाकर सबूतों की जांच करेगी। (रिपोर्ट: शुभम कुमार)

ये भी पढ़ें- बेंगलुरु में वायुसेना के विंग कमांडर और स्क्वाड्रन लीडर के साथ खुलेआम मारपीट, किया लहूलुहान

“मैंने राक्षस को मार दिया”, कर्नाटक के पूर्व DGP की हत्या के आरोप में पत्नी गिरफ्तार, पुलिस का सनसनीखेज खुलासा

Latest India News



[ad_2]
ताला बंद घर से आ रही थी भयानक बदबू, जब पलंग का बक्सा खोला तो फटी रह गई पुलिस की आंखें – India TV Hindi

Google को लगी करोड़ों की चपत, Android TV वाले केस में हुआ सेटलमेंट – India TV Hindi Today Tech News

Google को लगी करोड़ों की चपत, Android TV वाले केस में हुआ सेटलमेंट – India TV Hindi Today Tech News

शादीशुदा एक्टर से मिला धोखा, फिर पाकिस्तानी क्रिकेटर के इश्क में पड़ी एक्ट्रेस – India TV Hindi Latest Entertainment News

शादीशुदा एक्टर से मिला धोखा, फिर पाकिस्तानी क्रिकेटर के इश्क में पड़ी एक्ट्रेस – India TV Hindi Latest Entertainment News