तालाब में मरीं मछलियां, रात को चोरी कर पानी में केमिकल मिलाने का आरोप


तालाब के किनारे मरी पड़ीं मछलियां। संवाद

तालाब के किनारे मरी पड़ीं मछलियां। संवाद

ख़बर सुनें

गांव सीसर खास के ग्रामीणों ने तालाब में सुबह मछलियों को मृत पाया। उन्होंने इसकी शिकायत उपायुक्त से की है।
ग्रामीण राजबीर, रमेश, कुलदीप ने बताया कि उनके गांव के तालाब में मछलियां पालने का ठेका दिया गया था। इसका समय आज से छह माह पहले पूरा हो चुका है। आरोप है कि ठेकेदार ने समय पूरा होने के बाद रात में चोरी से तीन कैंटर मछलियां निकालकर बेच दीं। इसकी कीमत लाखों में है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मछलियां निकालने के बाद ठेकेदार ने पानी में कोई ऐसी दवा या केमिकल मिला दिया जिससे सारी मछलियां मर गईं। अब तालाब का पानी गंदा होकर सड़ने लगा है। वह पशुओं के पीने लायक भी नहीं रहा। अगर पशुओं ने इसे पी लिया तो बीमारी फैल सकती है। ग्रामीणों ने शिकायत के प्रति खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी व एसडीएम को भी भेजी है।

गांव सीसर खास के ग्रामीणों ने तालाब में सुबह मछलियों को मृत पाया। उन्होंने इसकी शिकायत उपायुक्त से की है।

ग्रामीण राजबीर, रमेश, कुलदीप ने बताया कि उनके गांव के तालाब में मछलियां पालने का ठेका दिया गया था। इसका समय आज से छह माह पहले पूरा हो चुका है। आरोप है कि ठेकेदार ने समय पूरा होने के बाद रात में चोरी से तीन कैंटर मछलियां निकालकर बेच दीं। इसकी कीमत लाखों में है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मछलियां निकालने के बाद ठेकेदार ने पानी में कोई ऐसी दवा या केमिकल मिला दिया जिससे सारी मछलियां मर गईं। अब तालाब का पानी गंदा होकर सड़ने लगा है। वह पशुओं के पीने लायक भी नहीं रहा। अगर पशुओं ने इसे पी लिया तो बीमारी फैल सकती है। ग्रामीणों ने शिकायत के प्रति खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी व एसडीएम को भी भेजी है।

.


What do you think?

सिटको के कर्मचारियों को निराशा, कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे कर्मियों को अभी नहीं मिलेगा डीसी रेट

सुखना लेक और प्लाजा पर डांडिया, रॉक गार्डन में पर्यटकों का फूल से हुआ स्वागत