in

तारा के साथ वीर का रिश्ता कंफर्म, सबके सामने किया प्यार का इजहार Latest Entertainment News

तारा के साथ वीर का रिश्ता कंफर्म, सबके सामने किया प्यार का इजहार Latest Entertainment News

[ad_1]

बॉलीवुड में इन दिनों प्यार का मौसम चल रहा है. कई सेलेब्स अपने पार्ट्नर के साथ रोमांटिक वेकेशन पर हैं. इसी बीच इंटरनेट पर इंडस्ट्री के एक नए पेयर का खुलासा हुआ है. ये कोई और नहीं बल्कि खूबसूरत एक्ट्रेस तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया है. खबरें हैं दोनों एक-दूजे के प्यार में हैं. इसका एक बड़ा सबूत सोशल मीडिया पर भी देखने को मिला.

तारा सुतारिया को डेट कर रहे हैं वीर?

दरअसल कुछ वक्त पहले तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया को एक रेस्टोरेंट में साथ स्पॉट किया गया था. इसके बाद से दोनों के अफेयर की खबरें सामने आने लगी. वहीं अब तारा की लेटेस्ट पोस्ट पर वीर ने ऐसा कमेंट कर दिया. जिसे देख हर कोई चौंक गया है. साथ ही ये भी माना जा रहा है कि उनके प्यार का इजहार है.

कमेंट्स में दिखा वीर-तारा का रोमांस

तारा सुतारिया ने सिंगर एपी ढिल्लों संग कुछ तस्वीरें शेय़र की हैं. ये तस्वीरें उनके हालिया रिलीज गाने ‘थोड़ी सी दारू’ से हैं. जिसमें दोनों एक-दूसरे की बाहों में नजर आए. इन तस्वीरों पर उनके फैंस के अलावा वीर पहाड़िया का भी कमेंट आया. वीर ने लिखा कि, ‘माई लव..’ अब ये कमेंट पढ़कर तारा भी खुद को रोक नहीं पाई और उन्होंने कमेंट का रिप्लाई करते हुए कहा, ‘माइन..’ दोनों के ये कमेंट अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं और फैंस उनपर प्यार भी लुटा रहे हैं.

Tara Sutaria के साथ Veer Pahariya का रिश्ता कंफर्म, सबके सामने किया प्यार का इजहार

किस फिल्म से वीर पहाड़िया ने किया डेब्यू?

तारा सुतारिया इससे पहले करीना कपूर के कजिन आदर जैन संग रिश्ते में थी. लेकिन फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया. वहीं बात करें वीर पहाड़िया की तो वो अब एक्टिंग में कदम रख चुके हैं. उन्होंने अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘स्काई फोर्स’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म में उनकी एक्टिंग लोगों ने पसंद भी की.

ये भी पढ़ें –

OTT डील से The Raja Saab ने कमा लिए 100 करोड़, रिलीज़ से पहले ही प्रभास की फिल्म को जबरदस्त प्रॉफिट

 

 

 

[ad_2]
तारा के साथ वीर का रिश्ता कंफर्म, सबके सामने किया प्यार का इजहार

ग्रामीण भारत को कैसे सशक्त बना रहा है पतंजलि का बिजनेस मॉडल, जानिए क्या है रणनीति Business News & Hub

ग्रामीण भारत को कैसे सशक्त बना रहा है पतंजलि का बिजनेस मॉडल, जानिए क्या है रणनीति Business News & Hub

एंथम बायोसाइंसेज का शेयर 27% ऊपर ₹723 पर लिस्ट:  इश्यू प्राइस ₹570 था; दवाओं पर रिसर्च और उनकी मैन्युफैक्चरिंग करती है कंपनी Business News & Hub

एंथम बायोसाइंसेज का शेयर 27% ऊपर ₹723 पर लिस्ट: इश्यू प्राइस ₹570 था; दवाओं पर रिसर्च और उनकी मैन्युफैक्चरिंग करती है कंपनी Business News & Hub