in

‘तारक मेहता’ में हुई नए परिवार की एंट्री तो मिस्टर भिड़े ने कसा तंज Latest Entertainment News

‘तारक मेहता’ में हुई नए परिवार की एंट्री तो मिस्टर भिड़े ने कसा तंज Latest Entertainment News

[ad_1]

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में हाल ही में देखने को मिला था कि एक नए राजस्थानी परिवार ने एंट्री मारी है. असित मोदी ने हाल ही में दर्शकों को रूपा और रतन की फैमिली से मिलवाया था जो राजस्थान से ताल्लुक रखते हैं. इस फैमिली ने गोकुलधाम सोसाइटी में कार या रिक्शा से नहीं बल्कि ऊंट पर बैठकर एंट्री मारी थी.

इस पर अब मिस्टर भिड़े यानी मंदार चंदवादकर ने रिएक्शन दिया है. जूम को दिए इंटरव्यू में मंदार ने कहा कि सबसे पहली बात तो ये कि ऊंट पर कौन आता है? लोग रिक्शा, टैक्सी या बस में आते हैं, लेकिन वो ऊंट पर आए थे. उन्होंने मजाक में आगे कहा कि अब वो आ भी गए हैं, पर उनका सामना गायब है तो कोई बात नहीं.

नए परिवार के संग हुआ हादसा

भिड़े के तौर पर मेरे लिए ये सिरदर्द था. उत्साहित थे हम. हम अब घर नहीं जा पा रहे हैं क्योंकि गोकुलधाम में एक नया परिवार आया है और उनके साथ ये हादसा हो गया है. लेकिन ये मजेदार है कि उन्होंने आते ही सबको काम पर लगा दिया है. खासतौर पर मुझे. गोकुलधाम में हंगामा मचा हुआ है.

आसानी से कुछ भी नहीं होता. मंदार चंदवादकर ने नए परिवार के बेटे वीर के बारे में भी बात की. वो बोले वीर के बारे में मैं भूल ही गया था. हालांकि, टप्पू की वजह से थोड़ा ट्रेंड हो गया हूं. देखना पड़ेगा क्योंकि वो जेन Z के बच्चे हैं. पता नहीं वो क्या तरकीबें आजमाने वाले हैं. लेकिन मुझे हमेशा तैयार रहना होगा. शो में आगे काफी ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं. 

ये भी पढ़ें:-Bigg Boss 19: इस वजह से गौरव खन्ना की हुई सिद्धार्थ शुक्ला से तुलना, एक्टर के फैंस हुए इमोशनल

[ad_2]
‘तारक मेहता’ में हुई नए परिवार की एंट्री तो मिस्टर भिड़े ने कसा तंज

W,W,W,W,W,W… 6 गेंद पर झटके 6 विकेट, इस ‘भारतीय’ ने बरपाया कहर; टी20 मैच में लिए 8 विकेट Today Sports News

W,W,W,W,W,W… 6 गेंद पर झटके 6 विकेट, इस ‘भारतीय’ ने बरपाया कहर; टी20 मैच में लिए 8 विकेट Today Sports News

Israel steps up bombardment of Gaza City, kills 16 people around the enclave, medics say Today World News

Israel steps up bombardment of Gaza City, kills 16 people around the enclave, medics say Today World News