in

‘तारक मेहता’ की नई भाभी ‘रुपवती’ की 10 तस्वीरें, ग्लैमर देख भूल जाएंगे ‘बबीता जी’ Latest Entertainment News

‘तारक मेहता’ की नई भाभी ‘रुपवती’ की 10 तस्वीरें, ग्लैमर देख भूल जाएंगे ‘बबीता जी’ Latest Entertainment News

[ad_1]

‘तारक मेहता’ में रूपवति का रोल धरती भट्ट निभा रही हैं. जो सालों से एक्टिंग की दुनिया में सक्रिय हैं और कई हिट शोज में काम कर चुकी हैं.

धरती ‘तारक मेहता’ में भले ही भोली-भाली दिखी हो, लेकिन रियल लाइफ में वो काफी ग्लैमरस हैं.

धरती ‘तारक मेहता’ में भले ही भोली-भाली दिखी हो, लेकिन रियल लाइफ में वो काफी ग्लैमरस हैं.

धरती ने अपना एक्टिंग का सफर साल 2012 में 'लव मैरिज या अरेंज्ड मैरिज' से शुरू किया था.इसके बाद वो कई सीरियल में दमदार किरदार निभा चुकी हैं.

धरती ने अपना एक्टिंग का सफर साल 2012 में ‘लव मैरिज या अरेंज्ड मैरिज’ से शुरू किया था.इसके बाद वो कई सीरियल में दमदार किरदार निभा चुकी हैं.

धरती काम के साथ सोशल मीडिया पर भी खासी एक्टिव हैं. जहां वो हर दिन अपने खूबसूरत और ग्लैमरस तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती हैं.

धरती काम के साथ सोशल मीडिया पर भी खासी एक्टिव हैं. जहां वो हर दिन अपने खूबसूरत और ग्लैमरस तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती हैं.

इस व्हाइट को-अर्ड़ सेट ड्रेस में धरती बहुत गजब की सुंदर लग रही हैं. उनकी फिटनेस देख फैंस भी कायल हो गए हैं.

इस व्हाइट को-अर्ड़ सेट ड्रेस में धरती बहुत गजब की सुंदर लग रही हैं. उनकी फिटनेस देख फैंस भी कायल हो गए हैं.

यहां पिंक ड्रेस में पोज देती हुई धरती किसी बार्बी डॉल से कम नहीं लग रही हैं. उनका ये अंदाज फैंस ने भी खूब पसंद किया था.

यहां पिंक ड्रेस में पोज देती हुई धरती किसी बार्बी डॉल से कम नहीं लग रही हैं. उनका ये अंदाज फैंस ने भी खूब पसंद किया था.

कई शोज में दमदार भूमिका निभाने वाली धरती भट्ट अब ‘तारक मेहता’ में रूपवती बनकर आई हैं. जिनके दो बच्चें हैं और पति साड़ी के व्यापारी हैं.

कई शोज में दमदार भूमिका निभाने वाली धरती भट्ट अब ‘तारक मेहता’ में रूपवती बनकर आई हैं. जिनके दो बच्चें हैं और पति साड़ी के व्यापारी हैं.

कई शोज में दमदार भूमिका निभाने वाली धरती भट्ट अब ‘तारक मेहता’ में रूपवती बनकर आई हैं. जिनके दो बच्चें हैं और पति साड़ी के व्यापारी हैं.

कई शोज में दमदार भूमिका निभाने वाली धरती भट्ट अब ‘तारक मेहता’ में रूपवती बनकर आई हैं. जिनके दो बच्चें हैं और पति साड़ी के व्यापारी हैं.

‘रूपवती’ और उनकी फैमिली की शो में एंट्री तो जबरदस्त दिखाई गई थी. लेकिन गोकुलधाम में कदम रखते ही उनके साथ एक हादसा हो जाता है.

‘रूपवती’ और उनकी फैमिली की शो में एंट्री तो जबरदस्त दिखाई गई थी. लेकिन गोकुलधाम में कदम रखते ही उनके साथ एक हादसा हो जाता है.

दरअसल नई फैमिली का सामान से भरा टैंपू दो चोर चुराकर ले जाते हैं. जिसके बाद इंस्पेक्टर चालू पांडे को कॉल किया जाता है. शो के आगे एपिसोड अब धमाकेदार होने वाला हैं.

दरअसल नई फैमिली का सामान से भरा टैंपू दो चोर चुराकर ले जाते हैं. जिसके बाद इंस्पेक्टर चालू पांडे को कॉल किया जाता है. शो के आगे एपिसोड अब धमाकेदार होने वाला हैं.

Published at : 23 Aug 2025 11:57 AM (IST)


Preferred Sources

टेलीविजन फोटो गैलरी

[ad_2]
‘तारक मेहता’ की नई भाभी ‘रुपवती’ की 10 तस्वीरें, ग्लैमर देख भूल जाएंगे ‘बबीता जी’

कांग्रेस ने हमेशा पिछड़ा समाज को दबाने की कोशिश की : कृष्ण बेदी  haryanacircle.com

कांग्रेस ने हमेशा पिछड़ा समाज को दबाने की कोशिश की : कृष्ण बेदी haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: कभी पार्षदी नहीं जीते और उप राष्ट्रपति चुनाव में ताल ठोकने का कर रहे दावा  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: कभी पार्षदी नहीं जीते और उप राष्ट्रपति चुनाव में ताल ठोकने का कर रहे दावा haryanacircle.com