[ad_1]
Tanuj Mahashabde CID: तारक मेहता का उल्टा चश्मा पॉपुलर शो है. इस शो के सभी कैरेक्टर्स काफी चर्चा में रहे. शो में तनुज महाशब्दे भी अहम रोल निभा रहे हैं. वो शो में मिस्टर अय्यर के किरदार में नजर आए. तनुज को फैंस शो में बहुत पसंद करते हैं. वो शो में मुनमुन दत्ता (बबीता जी) के पति के रोल में हैं. मुनमुन संग उनकी केमिस्ट्री पसंद की जाती है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि तनुज महाशब्दे ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अलावा सीआईडी में भी काम किया है.

तनुज ने सीआईडी ने किया काम
तनुज महाशब्दे को क्राइम शो सीआईडी में देखा गया था. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है. तनुज महाशब्दे ने शो में सिक्योरिटी गार्ड का रोल निभाया था. उनका शो में छोटा सा रोल था. वायरल वीडियो में दिखाया गया कि सीआईडी की टीम एक केस की तहकीकात कर रहे होते हैं. इसी दौरान वो तनुज महाशब्दे के पास जाते हैं, जो कि सिक्योरिटी गार्ड की ड्रेस में नजर आते हैं. उनका रोल थोड़ा फनी था. उन्होंने इस रोल को परफेक्ट तरीके से निभाया था. उन्होंने सीआईडी की टीम को केस सॉल्व करने में हेल्प की थी.
बता दें कि तनुज 17 सालों से तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम कर रहे हैं. इस शो के बारे में बात करते हुए तनुज ने कहा था कि तारक मेहता की टीम अब एक फैमिली बन गई है.

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में तनुज ने कहा, ‘शो सालों से चल रहा है और ये सिर्फ व्यूअर्स के प्यार की वजह से है. हम सेट पर रील फैमिली के साथ फेस्टिवल सेलिब्रेट करते हैं. हम अपना ज्यादातर समय सेट पर बिताते हैं. हम 12 से 14 घंटे शो के लिए देते हैं. जब सेट पर आते हैं तो लगता है कि घर पर और जब घर पर जाते हैं तो लगता है कि काम पर आ गए हैं.’
ये भी पढ़ें- यजुवेंद्र चहल और धनाश्री का हुआ तलाक, मास्क लगाए, चेहरा छुपाए कोर्ट पहुंचे थे दोनों
[ad_2]
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मिस्टर अय्यर ने सीआईडी में निभाया था सिक्योरिटी गार्ड का रोल