in

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ नहीं छोड़ रहीं बबीता जी: शो छोड़ने की खबरों पर मुनमुन दत्ता का रिएक्शन, बोलीं- अफवाहें हमेशा सच नहीं होती हैं Latest Entertainment News

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ नहीं छोड़ रहीं बबीता जी:  शो छोड़ने की खबरों पर मुनमुन दत्ता का रिएक्शन, बोलीं- अफवाहें हमेशा सच नहीं होती हैं Latest Entertainment News
#

[ad_1]

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पिछले कुछ समय से ऐसी खबरें आ रही थीं कि टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बबीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता ने शो छोड़ दिया है। लेकिन अब मुनमुन दत्ता ने खुद इन खबरों पर रिएक्शन दिया और उन्हें खारिज कर दिया है।

मुनमुन दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह शो की शूटिंग करते हुए दिखाई दे रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, अफवाहें हमेशा सच नहीं होती हैं। एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर उनके फैंस भी जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा, हम हर साल ऐसी अफवाहें सुनते हैं।, दूसरे ने कहा, जलने वाले भाग गए और मुनमुन जी वापस आ गईं।, तीसरे ने कहा, आप बबीता जी आखिरकार वापस आ गईं।, इसके अलावा कई और यूजर्स ने कमेंट्स किए।

जेठालाल-बबीता की एग्जिट पर असित मोदी का रिएक्शन

बॉलीवुड शादी के मुताबिक, असित मोदी ने भी इस मामले में अपना बयान दिया था। उन्होंने कहा, ‘आपको मालूम है कि आज का सोशल मीडिया कैसा है। सोशल मीडिया इतना निगेटिव हो चुका है कि आप को पॉजिटिव सोच रखनी चाहिए और तारक मेहता का उल्टा चश्मा एकदम पॉजिटिव शो है। फैमिली शो है। खुशियां देता है तो उसके बारे में तो लोगों पॉजिटिव सोच रखनी चाहिए।

ये नहीं कि कुछ भी छोटी-छोटी बातों पर कुछ भी अफवाह फैला दो। कुछ भी अनचाही बात करो। वो अच्छी बात नहीं है, जो दर्शक हैं जब भी मुझे कोई पर्सनल मिलते हैं और कुछ भी शो पर कहानियों की बात करते हैं तो मैं उनको बहुत पॉजिटिव लेता हूं। क्योंकि दर्शक ही हमारा है सबकुछ। शो उनकी खुशियों के लिए ही बना है।’

सुर्खियों में रहता है शो

टीवी का फेमस शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ अक्सर सुर्खियों में रहता है। कभी यह शो कलाकारों की रुखसती को लेकर चर्चा में रहता है, तो कभी मेकर्स पर मानसिक उत्पीड़न (मेंटल हैरेसमेंट) जैसे आरोप लगाए जाते हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ नहीं छोड़ रहीं बबीता जी: शो छोड़ने की खबरों पर मुनमुन दत्ता का रिएक्शन, बोलीं- अफवाहें हमेशा सच नहीं होती हैं

इस हफ्ते सबसे ज्यादा देखी गई ये 5 फिल्में, अक्षय कुमार-सनी देओल को रौंद आगे निकले अजय देवगन, साउथ की सिर्फ 1 फिल्म Latest Entertainment News

इस हफ्ते सबसे ज्यादा देखी गई ये 5 फिल्में, अक्षय कुमार-सनी देओल को रौंद आगे निकले अजय देवगन, साउथ की सिर्फ 1 फिल्म Latest Entertainment News

संजू सैमसन को CSK टीम में शामिल करना चाहती है:  ऋतुराज के बदले हो सकता है ट्रेड; राजस्थान को 2022 में फाइनल में पहुंचाया Today Sports News

संजू सैमसन को CSK टीम में शामिल करना चाहती है: ऋतुराज के बदले हो सकता है ट्रेड; राजस्थान को 2022 में फाइनल में पहुंचाया Today Sports News