in

ताइवान ने चीन को दी नसीहत, कहा-“धमकी मत दो,…अपने पड़ोसी मुल्कों के लिए बाहें खोलो” – India TV Hindi Today World News

ताइवान ने चीन को दी नसीहत, कहा-“धमकी मत दो,…अपने पड़ोसी मुल्कों के लिए बाहें खोलो” – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
लाई चिंग ते, ताइवान के राष्ट्रपति।

ताइपे: ताइवान के राष्ट्रपति लाइ चिंग ते ने अपने पहले विदेशी दौरे के समापन पर चीन को बड़ी नसीहत दे डाली है। उन्होंने चीन को कहा कि धमकी मत दो, इससे अच्छा है कि अपने पड़ोसी मुल्कों के लिए बाहें फैलाओ। उन्होंने शांति के उद्देश्य से बीजिंग से लड़ाई झगड़े के बजाय पड़ोसी मुल्कों के लिए अपनी बाहें खोलने का आह्वान किया। बता दें कि लाइ चिंग ते ने मई में पदभार ग्रहण करने के बाद पहला विदेश दौरा किया है।

चिंग ते ने शुक्रवार को प्रशांत द्वीप राष्ट्र पलाऊ में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की। यह टिप्पणी ऐसे समय में की गयी, जब चिंग ते के दौरे के जवाब में चीन के ताइवान के आसपास सैन्य अभ्यास करने को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। उन्होंने कहा, “पड़ोसी देशों को मजबूर करने के लिए चाहे जितने भी सैन्य अभ्यास और युद्धपोत व विमान इस्तेमाल कर लें लेकिन वह (चीन) किसी भी देश का सम्मान नहीं जीत पाएंगे।”

चीन ताइवान से रहता है खफा

चीन के विदेश मंत्रालय ने अमेरिका द्वारा ताइवान को हाल ही में हथियारों की बिक्री किये जाने की घोषणा के जवाब में 13 अमेरिकी कंपनियों और छह अधिकारियों पर बृहस्पतिवार को प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी, जिसके एक दिन बाद राष्ट्रपति ने यह बात कही। उन्होंने कहा, “जैसा कि मैंने पहले भी कहा है, जब सत्तावादी देश एक साथ इकट्ठा होते हैं, तो लोकतांत्रिक देशों को वैश्विक और क्षेत्रीय स्थिरता व विकास सुनिश्चित करने के लिए एकजुट होना चाहिए। बता दें कि चीन हमेशा ताइवान से खफा रहता है और वह उसे अपना हिस्सा मानता है। (एपी)

यह भी पढ़ें

लेबनान के बाद गाजा में भी रुकेगा मौतों का तांडव, हमास ने किया इजरायल के साथ संघर्ष विराम वार्ता का दावा




चीन से बढ़ा टकराव, अमेरिका, जापान और फिलीपींस ने दक्षिण चीन सागर में उतारी सेना; समुद्र में खलबली

#

Latest World News



[ad_2]
ताइवान ने चीन को दी नसीहत, कहा-“धमकी मत दो,…अपने पड़ोसी मुल्कों के लिए बाहें खोलो” – India TV Hindi

#
14 से 16 घंटा फास्टिंग करके खुद को फिट रखने हैं वरुण धवन, जानें फिटनेस रूटीन Health Updates

14 से 16 घंटा फास्टिंग करके खुद को फिट रखने हैं वरुण धवन, जानें फिटनेस रूटीन Health Updates

PM Kisan: बटाई वाले किसानों को कब मिलेगा पीएम किसान सम्मान निधि का फायदा, जानें सरकार का जवाब Business News & Hub

PM Kisan: बटाई वाले किसानों को कब मिलेगा पीएम किसान सम्मान निधि का फायदा, जानें सरकार का जवाब Business News & Hub