in

तस्वीरों में सीरिया विद्रोह की शुरुआत से लेकर अंत: तख्तापलट होते ही राष्ट्रपति भवन से सोफा-कुर्सी की लूट, बशर के पिता का स्टैच्यू रौंदा Today World News

तस्वीरों में सीरिया विद्रोह की शुरुआत से लेकर अंत:  तख्तापलट होते ही राष्ट्रपति भवन से सोफा-कुर्सी की लूट, बशर के पिता का स्टैच्यू रौंदा Today World News

[ad_1]

दमिश्क2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सीरिया में पिछले 11 दिन से जारी गृह युद्ध खत्म हो गया है। राष्ट्रपति बशर अल-असद देश छोड़कर भाग चुके हैं। विद्रोही लड़ाकों ने रविवार को राजधानी दमिश्क पर कब्जा कर लिया है। PM मोहम्मद गाजी अल जलाली ने विद्रोहियों को सत्ता सौंपने का प्रस्ताव दिया है। तख्तापलट होते ही लोगों की भीड़ राष्ट्रपति भवन में घुस गई और सामान लूट कर ले गई।

बशर अल असर का परिवार 50 साल से ज्यादा वक्त से सीरिया की सत्ता पर काबिज था। बशर के पिता हाफिज अल-असद साल 1971 में सीरिया के राष्ट्रपति बने थे और अगले 29 सालों तक देश के राष्ट्रपति रहे। उनकी मौत के बाद बशर ने साल 2000 में सीरिया की कमान संभाली थी।

तस्वीरों में देखिए 27 नवबंर से शुरू होकर 8 दिसंबर तक चला सीरियाई गृह युद्ध…

अलेप्पो शहर पर हमले से विद्रोह की शुरुआत

सीरिया में विद्रोही गुट हयात तहरीर अल-शम ने 27 नवंबर को अलेप्पो शहर पर हमला कर असद सरकार के खिलाफ विद्रोह की शुरुआत की। हयात तहरीर अल-शम को अल कायदा का समर्थन हासिल है।

सीरिया में विद्रोही गुट हयात तहरीर अल-शम ने 27 नवंबर को अलेप्पो शहर पर हमला कर असद सरकार के खिलाफ विद्रोह की शुरुआत की। हयात तहरीर अल-शम को अल कायदा का समर्थन हासिल है।

अलेप्पो की सरकारी इमारत आग के हवाले

1 दिसंबर को अलेप्पो पर कब्जे के बाद विद्रोहियों ने यहां कई सरकारी इमारतों को आग के हवाले कर दिया था।

1 दिसंबर को अलेप्पो पर कब्जे के बाद विद्रोहियों ने यहां कई सरकारी इमारतों को आग के हवाले कर दिया था।

अलेप्पो के बाद हमा पर विद्रोहियों का कब्जा

अलेप्पो पर जीत के बाद विद्रोही लगातार आगे बढ़ते गए और उन्होंने 5 दिसंबर दूसरे प्रमुख शहर हमा पर कब्जा कर लिया। हमा की जीते के बाद रॉकेट लॉन्चर के साथ विद्रोही लड़ाका।

अलेप्पो पर जीत के बाद विद्रोही लगातार आगे बढ़ते गए और उन्होंने 5 दिसंबर दूसरे प्रमुख शहर हमा पर कब्जा कर लिया। हमा की जीते के बाद रॉकेट लॉन्चर के साथ विद्रोही लड़ाका।

दारा पर कब्जे के बाद दो तरफ से घिरा दमिश्क

लगातार आगे बढ़ते विद्रोहियों ने 6 दिसंबर को दारा शहर पर भी कब्जा कर लिया। 2011 में दारा से ही असद के खिलाफ क्रांति की शुरुआत हुई थी। इस शहर पर कब्जा होने के बाद राजधानी दमिश्क दोनों तरफ से घिर गई थी।

लगातार आगे बढ़ते विद्रोहियों ने 6 दिसंबर को दारा शहर पर भी कब्जा कर लिया। 2011 में दारा से ही असद के खिलाफ क्रांति की शुरुआत हुई थी। इस शहर पर कब्जा होने के बाद राजधानी दमिश्क दोनों तरफ से घिर गई थी।

होम्स पर कब्जा नहीं रोक पाई सीरियई सेना

दारा के बाद विद्रोही लड़ाकों ने 7 दिसंबर को होम्स पर कब्जा कर लिया। सीरियाई सेना ने इन्हें रोकने के लिए होम्स और हमा को जोड़ने वाले हाईवे को नष्ट कर दिया था। लेकिन फिर भी वो विद्रोहियों को रोकने में नाकाम रहे।

दारा के बाद विद्रोही लड़ाकों ने 7 दिसंबर को होम्स पर कब्जा कर लिया। सीरियाई सेना ने इन्हें रोकने के लिए होम्स और हमा को जोड़ने वाले हाईवे को नष्ट कर दिया था। लेकिन फिर भी वो विद्रोहियों को रोकने में नाकाम रहे।

मैप से समझिए विद्रोहियों ने कैसे जीता दमिश्क

राजधानी दमिश्क के पड़ोसी शहर दारा से विद्रोही आगे बढ़ें और राजधानी पर कब्जा कर लिया।

राजधानी दमिश्क के पड़ोसी शहर दारा से विद्रोही आगे बढ़ें और राजधानी पर कब्जा कर लिया।

चारों प्रमुख शहरों पर कब्जे के बाद दश्मिक की तरफ बढ़े विद्रोही

चारों प्रमुख शहरों को कब्जाने के बाद विद्रोही राजधानी दमिश्क की तरफ बढ़ गए। दमिश्क-बेरूत हाईवे पर ड्राइव करते हुए लड़ाके।

चारों प्रमुख शहरों को कब्जाने के बाद विद्रोही राजधानी दमिश्क की तरफ बढ़ गए। दमिश्क-बेरूत हाईवे पर ड्राइव करते हुए लड़ाके।

विद्रोहियों को सामने सीरियाई सैनिकों ने हथियार डाले

दारा पर कब्जे के बाद सीरियाई सेना के हौसले पस्त हो गए थे। कई जगह सेना के जवानों ने विद्रोहियों के सामने हथियार डाल दिए थे। होम्स के नजदीक विद्रोहियों के सामने जमीन पर बैठे सीरियाई सैनिक।

दारा पर कब्जे के बाद सीरियाई सेना के हौसले पस्त हो गए थे। कई जगह सेना के जवानों ने विद्रोहियों के सामने हथियार डाल दिए थे। होम्स के नजदीक विद्रोहियों के सामने जमीन पर बैठे सीरियाई सैनिक।

दमिश्क में सैन्य अदालत आग के हवाले

8 दिसंबर को दमिश्क पर कब्जे के बाद विद्रोहियों ने यहां सैन्य अदालत को जला दिया।

8 दिसंबर को दमिश्क पर कब्जे के बाद विद्रोहियों ने यहां सैन्य अदालत को जला दिया।

राष्ट्रपति भवन में सोफा-कुर्सी की लूट

बशर सरकार का तख्तापलट होते ही लोग राष्ट्रपति भवन में घुस गए और सोफा-कुर्सी लूट कर ले गए।

बशर सरकार का तख्तापलट होते ही लोग राष्ट्रपति भवन में घुस गए और सोफा-कुर्सी लूट कर ले गए।

असद परिवार की निशानियों पर हमला

लड़ाकों ने दमिश्क में कई जगह असद परिवार की निशानियों का नष्ट करना शुरू कर दिया। पूर्व राष्ट्रपति और बशर के पिता हाफिज अल-असद के स्टैच्यू को रौंदता विद्रोही।

लड़ाकों ने दमिश्क में कई जगह असद परिवार की निशानियों का नष्ट करना शुरू कर दिया। पूर्व राष्ट्रपति और बशर के पिता हाफिज अल-असद के स्टैच्यू को रौंदता विद्रोही।

जीत के जोश में सुल्तान पाशा के स्टैच्यू पर चढ़े विद्रोही

दमिश्क जीत के जश्न में विद्रोही सुल्तान पाशा अल-अत्रश के स्टैच्यू पर चढ़ गए। सुल्तान पाशा ने 1925 में फ्रांस के खिलाफ सीरियाई विद्रोह का नेतृत्व किया था।

दमिश्क जीत के जश्न में विद्रोही सुल्तान पाशा अल-अत्रश के स्टैच्यू पर चढ़ गए। सुल्तान पाशा ने 1925 में फ्रांस के खिलाफ सीरियाई विद्रोह का नेतृत्व किया था।

ईरान की सुर्खियों में असद का तख्तापलट

बशर अल असद को ईरान का समर्थक माना जाता था। ईरान की राजधानी तेहरान में बशर अल-असद के तख्तापलट की खबर सुर्खियों में है।

बशर अल असद को ईरान का समर्थक माना जाता था। ईरान की राजधानी तेहरान में बशर अल-असद के तख्तापलट की खबर सुर्खियों में है।

राजधानी दमिश्क की सड़कों पर जश्न का माहौल

बशर का तख्ता पलट होते ही आम लोग सड़कों पर आकर जश्न मनाने लगे। राजधानी दमिश्क की सड़कों पर जश्न का माहौल है।

बशर का तख्ता पलट होते ही आम लोग सड़कों पर आकर जश्न मनाने लगे। राजधानी दमिश्क की सड़कों पर जश्न का माहौल है।

———————————————-

सीरिया से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें

सीरियाई राष्ट्रपति ने इस्तीफा दिया, देश छोड़कर भागे:सेना बोली- उनकी सत्ता खत्म, लोगों ने राष्ट्रपति भवन लूटा; टैंकों पर चढ़कर जश्न मना रहे विद्रोही

सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद देश छोड़कर भाग चुके हैं। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक सेना ने असद के देश छोड़ने की पुष्टि करते हुए कहा कि राष्ट्रपति की सत्ता खत्म हो चुकी है। सीरिया में पिछले 11 दिनों से विद्रोही गुटों और सेना के बीच कब्जे के लिए लड़ाई चल रही थी। यह खबर भी पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
तस्वीरों में सीरिया विद्रोह की शुरुआत से लेकर अंत: तख्तापलट होते ही राष्ट्रपति भवन से सोफा-कुर्सी की लूट, बशर के पिता का स्टैच्यू रौंदा

बहन के पास पैसे नहीं थे, तो भाई के शव को टैक्सी की छत पर बांधकर ले गई 195KM दूर – India TV Hindi Politics & News

बहन के पास पैसे नहीं थे, तो भाई के शव को टैक्सी की छत पर बांधकर ले गई 195KM दूर – India TV Hindi Politics & News

Ghana’s ruling party candidate concedes presidential election to his opposition rival John Dramani Mahama Today World News

Ghana’s ruling party candidate concedes presidential election to his opposition rival John Dramani Mahama Today World News