[ad_1]

यह डिवाइस Apple के A18 चिपसेट से लैस है जो पिछली जनरेशन के मुकाबले बेहतर परफॉर्मेंस देता है. इसमें 6-कोर CPU है जिसे Apple ने A13 Bionic की तुलना में 80% तक तेज बताया है.

इसके अलावा, इसमें 4-कोर GPU और 16-कोर न्यूरल इंजन दिया गया है जिससे मशीन लर्निंग आधारित टास्क तेजी से पूरे किए जा सकते हैं. इसमें Apple की AI-आधारित सुविधाएं (Apple Intelligence) भी शामिल हैं. इसमें Genmoji, Writing Tools और ChatGPT इंटीग्रेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

कैमरा सेटअप की बात करें तो iPhone 16e में 48MP का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है जो हाई-रेजोल्यूशन इमेज कैप्चर करने में सक्षम है. इसमें 2x टेलीफोटो ज़ूम फीचर भी उपलब्ध कराया गया है.

डिफ़ॉल्ट रूप से यह 24MP फोटो क्लिक करता है लेकिन इसे 48MP मोड में बदला जा सकता है. कैमरा सिस्टम में पोर्ट्रेट मोड, नाइट मोड और HDR जैसे फीचर्स मौजूद हैं.

Apple के अनुसार, iPhone 16e में 26 घंटे तक वीडियो प्लेबैक का बैकअप मिलता है. इसमें वायरलेस चार्जिंग और सैटेलाइट कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं दी गई हैं जिनमें Emergency SOS और Messages via Satellite शामिल हैं.

iPhone 16e का बेस वेरिएंट (128GB) अमेरिका में $599 (लगभग 49,500 रुपये) की कीमत पर लॉन्च किया गया है. भारत में, इस नए iPhone 16e की शुरुआती कीमत 59,900 रुपये रखी गई है. फोन के 256GB मॉडल की कीमत 69,900 रुपये, 512GB मॉडल की कीमत 89,900 रुपये तय की गई है.
Published at : 27 Feb 2025 02:07 PM (IST)
मोबाइल फोटो गैलरी
मोबाइल वेब स्टोरीज
[ad_2]
तस्वीरों में देखें Apple का सबसे सस्ता फोन! कल शुरू होगी पहली सेल, जानें फीचर्स और कीमत