in

तरनतारन में नशे के खिलाफ गांव ने रखा प्रस्ताव: विधायक नहीं मिले तो ऑफिस के बाहर ही चिपकाया; मांग- सरकार कदम उठाए – Amritsar News Chandigarh News Updates

तरनतारन में नशे के खिलाफ गांव ने रखा प्रस्ताव:  विधायक नहीं मिले तो ऑफिस के बाहर ही चिपकाया; मांग- सरकार कदम उठाए – Amritsar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

विधायक के ऑफिस के बाहर गांव के प्रस्ताव को चिपकाते हुए स्थानीय गांव की पंचायत के सदस्य।

तरनतारन में ड्रग्स से परेशान गांव वालों ने खुद ही प्रस्ताव पास कर सरकार से नशे के खिलाफ अभियान शुरू करने की मांग उठाई है। गांव वालों ने प्रस्ताव की कॉपी स्थानीय विधायक को देने का प्रयास किया। जब विधायक का ऑफिस खाली मिला तो ऑफिस के बाहर ही उसे चिपका द

.

ये घटना तरनतारन के खडूर साहिब के अधीन आते गांव तूर की है। गांव में पंचायतें भंग हो चुकी हैं। जिसके चलते सभी गांव वालों ने मिलकर नशा बंद करने को लेकर प्रस्ताव डाला और स्थानीय विधायक मनजिंदर सिंह लालपुरा को सौंपने पहुंच गए। विधायक के अपने ऑफिस में ना होने के कारण ऑफिस के गेट के बाहर ही चिपका दिया गया।

गांव में नशे से हो रही मौतों के बारे में बताते हुए स्थानीय गांव के लोग व पूर्व सरपंच सुलक्खन सिंह।

गांव में नशे से मर रहे युवा

गांव के पूर्व सरपंच सुलक्खन सिंह ने बताया कि गांव तूर व आसपास के गांवों के युवा नशे की भेंट चड़ रहे हैं। हर दूसरे दिन किसी मां से उसका बेटा छिन जाता है तो किसी बहन का भाई चला जाता है। गांवों में नशे का कारोबार सरेआम चल रहा है। लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही।

#

परेशान होकर अब गांव की पंचायत की तरफ से प्रस्ताव पास कर विधायक के ऑफिस में देने पहुंचे थे। ऑफिस में विधायक मौजूद नहीं थे। जिस कारण प्रस्ताव को ऑफिस के बाहर ही चिपकाया गया है और मांग रखी गई है कि सरकार नशे को बंद करने के लिए पर्याप्त कदम उठाए।

[ad_2]
तरनतारन में नशे के खिलाफ गांव ने रखा प्रस्ताव: विधायक नहीं मिले तो ऑफिस के बाहर ही चिपकाया; मांग- सरकार कदम उठाए – Amritsar News

#
ऑस्ट्रेलिया को हराना पसंद करते हैं भारतीय क्रिकेटर:  उस्मान ख्वाजा बोले- हमने भारत को WTC फाइनल हराया, लेकिन घर में हराना बाकी Today Sports News

ऑस्ट्रेलिया को हराना पसंद करते हैं भारतीय क्रिकेटर: उस्मान ख्वाजा बोले- हमने भारत को WTC फाइनल हराया, लेकिन घर में हराना बाकी Today Sports News

Trends of strong FDI to accelerate in coming quarters: Experts Business News & Hub

Trends of strong FDI to accelerate in coming quarters: Experts Business News & Hub