in

तरनतारन में इंटरनेशनल ड्रग तस्कर गिरफ्तार: अमेरिकी एजेंसी FBI भी थी भिंडर की तलाश में, कोलंबिया से अमेरिका-कनाडा में कोकीन सप्लाई करता था – tarn-taran News Today World News

तरनतारन में इंटरनेशनल ड्रग तस्कर गिरफ्तार:  अमेरिकी एजेंसी FBI भी थी भिंडर की तलाश में, कोलंबिया से अमेरिका-कनाडा में कोकीन सप्लाई करता था – tarn-taran News Today World News

[ad_1]

तरनतारन पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग माफिया शहनाज सिंह उर्फ ​​शॉन भिंडर को गिरफ्तार किया है, जिसकी तलाश अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई को भी काफी समय से थी। शहनाज सिंह ड्रग तस्करी करने वाले गिरोह का मुख्य सरगना था, जो कोलंबिया

.

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि अमेरिका में उसके कुछ साथियों को गिरफ्तार किया गया है। अमेरिका में अपने साथियों की गिरफ्तारी के बाद शहनाज सिंह भारत भाग गया था, लेकिन पंजाब पुलिस ने उसका पीछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

पंजाब पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों के सहयोग से इस कार्रवाई को अंजाम दिया। यह कार्रवाई पंजाब सरकार और पुलिस की ड्रग तस्करी और संगठित अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति को दर्शाती है। पुलिस ने कहा कि पंजाब को ड्रग माफिया और अपराधियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह नहीं बनने दिया जाएगा।

अमेरिका में उसके चार सहयोगी पहले ही गिरफ्तार

इससे पहले 26 फरवरी 2025 को अमेरिका में इसके चार साथियों को गिरफ्तार किया गया था:

  • अमृतपाल सिंह उर्फ अमृत उर्फ बल
  • अमृतपाल सिंह उर्फ चीमा
  • तकदीर सिंह उर्फ रोमि
  • सरबजीत सिंह उर्फ साबी
  • फर्नांडो वलादारेस उर्फ फ्रैंको

अमेरिकी अधिकारियों ने इस कार्रवाई के दौरान 391 किलोग्राम मेथामफेटामिन, 109 किलोग्राम कोकीन और चार हथियार जब्त किए थे।

[ad_2]
तरनतारन में इंटरनेशनल ड्रग तस्कर गिरफ्तार: अमेरिकी एजेंसी FBI भी थी भिंडर की तलाश में, कोलंबिया से अमेरिका-कनाडा में कोकीन सप्लाई करता था – tarn-taran News

Vanuatu PM orders cancellation of Lalit Modi’s passport Today World News

Vanuatu PM orders cancellation of Lalit Modi’s passport Today World News

सोना तस्करी मामले में गिरफ्तार एक्ट्रेस रान्या राव की कंपनी को मिली 12 एकड़ जमीन – India TV Hindi Politics & News

सोना तस्करी मामले में गिरफ्तार एक्ट्रेस रान्या राव की कंपनी को मिली 12 एकड़ जमीन – India TV Hindi Politics & News