in

तरनतारन उप-चुनाव: प्रमुख पार्टियों के उम्मीदवारों में दो 10वीं, एक 12वीं पास; दो पर क्रिमिनल केस; दो करोड़ों की गाड़ियों में घूमने वाले – Amritsar News Chandigarh News Updates

तरनतारन उप-चुनाव:  प्रमुख पार्टियों के उम्मीदवारों में दो 10वीं, एक 12वीं पास; दो पर क्रिमिनल केस; दो करोड़ों की गाड़ियों में घूमने वाले – Amritsar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

तरनतारन उप-चुनावों की नामांकन प्रक्रिया आज खत्म हो रही है। सभी प्रमुख पार्टियों के उम्मीदवार अपने नामांकन भर चुके हैं। आम आदमी पार्टी ने जहां हरमीत सिंह को मैदान में उतारा है। वहीं, अकाली दल ने पूर्व प्रिंसिपल सुखविंदर कौर, बीजेपी ने हरजीत सिंह, कांग

.

जानें प्रमुख पार्टियों ने किन्हें चुना- भरे गए नामांकन के अनुसार उम्मीदवारों की प्रमुख जानकारियां-

  • दो दसवीं पास, एक 12वीं पास, एक ग्रेजुएट और एक रिटायर प्रिंसिपल
  • दो दागी उम्मीदवार भी हैं, जिनके केस कोर्ट में विचाराधीन भी हैं। एक उम्मीदवार पर दो मामले दर्ज
  • दो उम्मीदवार करोड़ों की गाड़ी में घूमने के शौकीन।
  • दो पर करोड़ों और एक पर लाखों की देनदारी
  • पांच प्रमुख पार्टियों में से एक ने ही महिला पर जताया भरोसा

भाजपा व कांग्रेस उम्मीदवारों पर मामले दर्ज

भाजपा उम्मीदवार हरजीत सिंह संधू के खिलाफ दो आपराधिक मामले भी लंबित हैं, हालांकि किसी में भी दोष सिद्ध नहीं हुआ है। पहला मामला FIR नंबर 70/2023, थाना सुल्तानविंड (अमृतसर) में दर्ज है, जिसमें धाराएं 341, 323, 506, 34 IPC लगाई गई हैं। आरोप- गलत तरीके से रोकना, चोट पहुंचाना और धमकाना है।

दूसरा मामला 2015 से न्यायालय एसडीजेएम बाबा बकाला साहिब में विचाराधीन है, जिसकी धाराएं 326, 323, 324, 341, 148, 149 IPC हैं। आरोप गंभीर चोट पहुंचाना और गलत तरीके से रोकना शामिल है।

वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार करणबीर सिंह बुर्ज का एक मामला चंडीगढ़ में विचाराधीन है। करणबीर को निचली अदालत ने दोषी ठहराए था। उसमें आपराधिक अपील दायर की है, जो अभी भी पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में लंबित है। यह मामला आईपीसी की धाराओं 332, 353, 308 एवं 34 के तहत है, जिसमें सजा के तौर पर विभिन्न अवधि की कठोर सजा और जुर्माना लगाना शामिल है।

उम्मीदवार ज्वैलरी के शौकीन

तरनतारन के उम्मीदवारों में ज्वैलरी के शौकीन भी बहुत हैं। आम आदमी पार्टी के हरमीत सिंह व उनकी पत्नी के पास 1.77 करोड़ की ज्वैलरी है। जबकि बीजेपी उम्मीदवार हरजीत सिंह के परिवार के पास 49 लाख, अकाली दल की सुखविंदर कौर के पास 15 लाख, कांग्रेस के करणबीर सिंह के पास 96.41 लाख और मनदीप सिंह के पास 6 तोला सोना है।

आप के हरमीत व कांग्रेस के करणबीर के साथ करोड़ों की गाड़ियां

आम आदमी पार्टी के हरमीत सिंह 2 करोड़ की गाड़ी में घूमते हैं। उन्होंने इसी साल लैंड क्रूजर को खरीदा है, जिसकी वेल्यू 2 करोड़ है। इसके अलावा उनके पास 15 लाख की फॉर्च्यूनर भी है। वहीं, कांग्रेस के करणबीर सिंह के पास तीन-तीन लग्जरी गाड़ियां हैं। उनके पास एक 1.25 करोड़ की डिफेंडर है। इसके अलावा उनके पास एक ऑडी व मर्सिडीज भी है। सभी गाड़ियों की कुल वेल्यू 1.65 करोड़ रुपए है।

इसके अलावा सुखविंदर कौर व हरजीत सिंह के पास इनोवा कारें हैं। लेकिन मनदीप सिंह के पास कोई गाड़ी नहीं है।

जानें अपने उम्मीदवारों को-

[ad_2]
तरनतारन उप-चुनाव: प्रमुख पार्टियों के उम्मीदवारों में दो 10वीं, एक 12वीं पास; दो पर क्रिमिनल केस; दो करोड़ों की गाड़ियों में घूमने वाले – Amritsar News

वर्ल्ड अपडेट्स:  हॉन्गकॉन्ग में रनवे से फिसला तुर्किये का कार्गो प्लेन; समुद्र में गिरा, 2 की मौत Today World News

वर्ल्ड अपडेट्स: हॉन्गकॉन्ग में रनवे से फिसला तुर्किये का कार्गो प्लेन; समुद्र में गिरा, 2 की मौत Today World News

हिमाचल में कनाडा की महिला पैराग्लाइडर लापता:  बीड़-बिलिंग से भरी थी उड़ान; त्रिउंड में फंसे होने की आशंका, हेलिकॉप्टर से सर्च ऑपरेशन शुरू – Dharamshala News Today World News

हिमाचल में कनाडा की महिला पैराग्लाइडर लापता: बीड़-बिलिंग से भरी थी उड़ान; त्रिउंड में फंसे होने की आशंका, हेलिकॉप्टर से सर्च ऑपरेशन शुरू – Dharamshala News Today World News