तमीम इकबाल को भारतीय एजेंट कहने पर विवाद: बांग्लादेशी क्रिकेटर्स अपने ही बोर्ड पर भड़के; प्रेसिडेंट बोले- डायरेक्टर का बयान निजी राय Today Sports News

[ad_1]

सिलहट9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के फाइनेंस डायरेक्टर के तमीम इकबाल को भारत का एजेंट का एजेंट कहने पर विवाद हो गया है। कप्तान नजमुल हसन शांतो, तस्कीन अहमद, पूर्व कप्तान मोमिनुल हक और स्पिनर ताइजुल इस्लाम जैसे कई क्रिकेटर्स ने इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है।

इसके बाद BCB प्रेसिडेंट ने अमीनुल इस्लाम ने कहा है- ‘यह उस निदेशक की निजी राय थी। मैंने संबंधित अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा है।’

इस्लाम ने आगे कहा- ‘तमीम ने देश के लिए बहुत कुछ हासिल किया है और सार्वजनिक बयान देते समय उन्हें यह ध्यान में रखना चाहिए था।’

एक दिन पहले शुक्रवार को BCB की फाइनेंस कमेटी के चेयरमैन नजमुल ने एक फेसबुक पोस्ट में तमीम इकबाल को भारतीय एजेंट कहा था।

नजमुल ने यह पोस्ट तमीम के उस बयान के बाद की थी, जिसमें पूर्व बांग्लादेश कप्तान ने BCB को टी-20 वर्ल्ड कप के मामले में समझदारी से फैसला लेने की सलाह दी थी।

BCB प्रेसिडेंट ने अमीनुल इस्लाम यह भी कहा-

  • हमें अभी तक ICC से कोई जवाब नहीं मिला है। हमने अपनी चिंताओं से जुड़े सभी डॉक्यूमेंट्स और सबूत भेज दिए हैं।
  • भारत के किसी भी शहर में मैच शिफ्ट करने से हमारी चिंता दूर नहीं होंगी। भारत का कोई भी वैकल्पिक वेन्यू भारत में ही रहेगा।
  • अगर ICC हमारे मैच श्रीलंका में खेलने की अनुमति नहीं देता है, तो हम आगे क्या करेंगे, इस पर अभी कुछ नहीं कह सकता।
  • मैंने हैदराबाद और चेन्नई के बारे में नहीं सुना है। संभव है कि हमें सोमवार या मंगलवार तक कुछ जानकारी मिले।

शांतो ने कहा- इस तरह का बयान दुखद

नजमुल के बयान पर बांग्लादेश की टेस्ट टीम के कप्तान नजमुल हसन शांतो ने कहा- ‘यह अस्वीकार्य है। एक खिलाड़ी, चाहे वह पूर्व कप्तान हो या नहीं, सम्मान का हकदार होता है, अंततः एक क्रिकेटर सम्मान की आशा रखता है।’

शांतो के अलावा, तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद, पूर्व कप्तान मोमिनुल हक और स्पिनर ताइजुल इस्लाम समेत कई क्रिकेटर्स ने नाराजगी जाहिर की।

नजमुल हसन शांतो बांग्लादेश की टेस्ट टीम के कप्तान हैं।

नजमुल हसन शांतो बांग्लादेश की टेस्ट टीम के कप्तान हैं।

पूर्व क्रिकेटर्स बोले- यह बयान मनोबल तोड़ने वाला मामले में बांग्लादेश क्रिकेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन (BCWA) ने कहा, ‘BCB निदेशक नजमुल द्वारा पूर्व कप्तान तमीम इकबाल के बारे में दिया गया बयान चौंकाने वाला है।

BCWA ने कहा- तमीम बांग्लादेश के सबसे सफल ओपनर रहे हैं। उन्होंने 16 वर्षों तक देश का प्रतिनिधित्व किया है। यह केवल तमीम जैसे खिलाड़ी के बारे में नहीं है।

देश के किसी भी क्रिकेटर के खिलाफ ऐसी टिप्पणियां पूरी क्रिकेटिंग समुदाय के लिए अस्वीकार्य और अपमानजनक हैं।

क्या है पूरा मामला तमीम इकबाल ने BBC को दिए इंटरव्यू में बांग्लादेश क्रिकेट टीम को लेकर एक सलाह दी थी। उन्होंने कहा था कि भारत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने या न लेने का फैसला भावनाओं में बहकर नहीं, बल्कि भविष्य के नतीजों को ध्यान में रखकर किया जाना चाहिए।

तमीम के इस बयान के बाद BCB के निदेशक और वित्त समिति के चेयरमैन नजमुल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा- ‘इस बार बांग्लादेश के लोगों ने अपनी आंखों से एक भारतीय एजेंट का उदय होते हुए देखा है।’

तमीम इकबाल ने अपने बोर्ड को समझदारी से फैसला लेने की सलाह दी थी।

तमीम इकबाल ने अपने बोर्ड को समझदारी से फैसला लेने की सलाह दी थी।

————————————–

तमीम इकबाल के बयान से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…

तमीम इकबाल बोले- ‘BCB समझदारी से काम लें’

पूर्व कप्तान तमीम इकबाल ने BCB से कहा- ‘टी-20 वर्ल्ड कप में खेलने पर फैसला इमोशंस से न लें। क्योंकि, ऐसे किसी भी फैसले का असर अगले 10 साल तक पड़ सकता है।’ तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को IPL से हटाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के संबंध तनाव पूर्ण हैं। जवाब में बांग्लादेश की फाइनेंस कमेटी के चेयरमैन नजमुल ने तमीम इकबाल को भारतीय एजेंट कहा। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
तमीम इकबाल को भारतीय एजेंट कहने पर विवाद: बांग्लादेशी क्रिकेटर्स अपने ही बोर्ड पर भड़के; प्रेसिडेंट बोले- डायरेक्टर का बयान निजी राय