in

तब्बू-करिश्मा ने की रिजेक्ट, तब प्रीति की झोली में गिरी थी सलमान की ये फिल्म, जानें कलेक्शन Latest Entertainment News

तब्बू-करिश्मा ने की रिजेक्ट, तब प्रीति की झोली में गिरी थी सलमान की ये फिल्म, जानें कलेक्शन Latest Entertainment News

[ad_1]

सलमान खान को बॉलीवुड का भाईजान और बैक टू बैक हिट और बंपर हिट्स देने वाले एक्टर के तौर पर जाना जाता है. खासकर ‘तेरे नाम’ से कमबैक के बाद से सलमान खान का फैन्स में क्रेज और बॉक्स ऑफिस पर जलवा लगातार कायम है. आज आपको एक्टर की 25 साल पहले रिलीज हुई ऐसी ही एक हिट फिल्म का किस्सा बताएंगे. जिसने ना सिर्फ ताबड़तोड़ कमाई की थी बल्कि इस फिल्म में तीन बार एक्ट्रेस को बदला गया था.

तीन बार बदली इस फिल्म की हीरोइन

आज बात कर रहे हैं सलमान खान की काफी पसंद की गई फिल्म ‘हर दिल जो प्यार करेगा’ की. इस फिल्म में सलमान खान के साथ प्रिटी जिंटा और रानी मुखर्जी ने अहम किरदार निभाए थे. खास बात ये कि इस फिल्म में तीन बार हीरोइन को बदला गया था. दरअसल इस फिल्म के लिए पहले मेकर्स ने प्रीति जिंटा वाले किरदार के लिए तब्बू को अप्रोच किया था. लेकिन तब्बू ने इस रोल को रिजेक्ट कर दिया था.

तब्बू-करिश्मा ने रिजेक्ट कर दी थी फिल्म

इसके बाद ये इस किरदार के लिए मेकर्स ने करिश्मा कपूर को लाने की कोशिश की थी और उन्होंने भी इस किरदार को निभाने से इनकार कर दिया था. फिर प्रीति जिंटा को ये किरदार निभाने का मौका मिला था. वहीं रानी मुखर्जी के किरदार को भी पहले ऐश्वर्या राय को अप्रोच किया गया था. लेकिन बाद में इस किरदार के लिए रानी मुखर्जी को चुना गया. इस फिल्म का बजट 13 करोड़ रुपये था और बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते ही इस फिल्म ने धमाकेदार परफॉर्मेंस दी थी.

तब्बू-करिश्मा ने की रिजेक्ट, तब प्रीति की झोली में गिरी थी सलमान खान की ये फिल्म, जानें क्या रहा था कलेक्शन

कितना रहा था फिल्म का कलेक्शन?

13 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने अपनी लागत से करीब ढाई गुना ज्यादा कमाई की थी. इस फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन करीब 32 करोड़ रुपये था और सिर्फ भारत में इस फिल्म ने 16 करोड़ रुपये की कमाई की थी. सलमान खान के साथ प्रिति जिंटा और रानी मुखर्जी के काम को इस फिल्म में दर्शकों ने काफी पसंद किया था और आज भी ये फिल्म दर्शक पसंद करते हैं.

ये भी पढ़ें – 

Celebs Spotted: नो मेकअप लुक में दिखीं श्वेता, क्रॉप टॉप संग ओवरसाइज ब्लेजर में खूब जचीं वामिका, देखें स्टार्स का लुक

 

 

[ad_2]
तब्बू-करिश्मा ने की रिजेक्ट, तब प्रीति की झोली में गिरी थी सलमान की ये फिल्म, जानें कलेक्शन

Asia Cup 2025: Sri Lanka win toss, elect to field against Bangladesh Today Sports News

Asia Cup 2025: Sri Lanka win toss, elect to field against Bangladesh Today Sports News

Exporters with exposure to the U.S. demand support from banks  Business News & Hub

Exporters with exposure to the U.S. demand support from banks Business News & Hub