नई दिल्ली1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कल की बड़ी खबर तत्काल रेलवे टिकट से जुड़ी रही। भारतीय रेलवे तत्काल टिकटों की काउंटर बुकिंग में बदलाव करने जा रही है। अब पैसेंजर्स को टिकट कन्फर्म करने के लिए मोबाइल पर OTP वेरिफाई करना होगा। ये सिस्टम अगले कुछ दिनों में पूरे देश की सभी ट्रेनों पर लागू हो जाएगा।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…
1. तत्काल विंडो टिकट के लिए अब OTP जरूरी:कुछ दिनों में पूरे देश में लागू होगा सिस्टम, काउंटर बुकिंग को सुरक्षित बनाने के लिए रेलवे का फैसला

भारतीय रेलवे तत्काल टिकटों की काउंटर बुकिंग में बदलाव करने जा रही है। अब पैसेंजर्स को टिकट कन्फर्म करने के लिए मोबाइल पर OTP वेरिफाई करना होगा। ये सिस्टम अगले कुछ दिनों में पूरे देश की सभी ट्रेनों पर लागू हो जाएगा।
साथ ही ट्रेन चार्ट तैयार करने का समय भी 4 घंटे से बढ़ाकर 8 घंटे पहले कर दिया जाएगा। इससे वेट-लिस्ट वाले पैसेंजर्स को प्लानिंग के लिए ज्यादा समय मिलेगा। पायलट प्रोजेक्ट 17 नवंबर को 52 ट्रेनों पर शुरू हुआ था, जो सफल रहा।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
2. नए आधार एप में घर बैठे एड्रेस-नाम बदल सकेंगे:मोबाइल नंबर बदलने की सुविधा शुरू; किसी डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं

अब आप घर बैठे आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदल सकते हैं। सरकार ने नए आधार एप में इस सुविधा को शुरू कर दिया है। वहीं, एड्रेस, नाम और ईमेल आईडी भी अपडेट करने की फैसिलिटी जल्द शुरू होगी। नई डिजिटल सर्विस की घोषणा आधार को रेगुलेट करने वाली संस्था यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने की है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
3. चांदी ₹3010 बढ़कर ₹1.78 लाख किलो पर बंद:सुबह ₹1.79 लाख ऑलटाइम हाई बनाया था, सोना ₹621 बढ़कर ₹1.28 लाख प्रति 10 ग्राम हुआ

चांदी के दाम आज यानी 3 दिसंबर को ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार ये आज सुबह 1,78,684 रुपए हो गया था। हालांकि इसके बाद इसके दाम में थोड़ी गिरावट आई और ये 3010 रुपए बढ़कर 1,78,190 रुपए पर बंद हुई। पहले चांदी की कीमत 1,75,180 रुपए प्रति किलोग्राम थी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
4.रुपया पहली बार डॉलर के मुकाबले 90.21 पर आया:इससे सोना, क्रूड ऑयल और विदेशी सामान महंगे होंगे, एक्सपोर्टर्स को फायदा

रुपया आज यानी 3 दिसंबर को डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। PTI के अनुसार आज डॉलर के मुकाबले रुपया 25 पैसे गिरकर 90.21 के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले मंगलवार को ये 89.96 रुपए पर बंद हुआ था।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
5. नए लेबर कोड्स अप्रैल 2026 तक लागू होंगे:मसौदा नियम जल्द प्री-पब्लिश करेगी सरकार; 5 की जगह 1 साल में ग्रेच्युटी मिलेगी

लेबर एंड एम्प्लॉयमेंट मिनिस्टर मंसुख मांडविया ने बुधवार को कहा कि चार नए लेबर कोड के ड्राफ्ट रूल्स बहुत जल्द प्री-पब्लिश कर दिए जाएंगे। इसके बाद 5 दिन तक कोई भी सुझाव दे सकेगा और फिर फाइनल नोटिफिकेशन आएगा।
मंसुख मांडविया का कहना है कि अगले फाइनेंशियल ईयर (अप्रैल 2026) से ये कोड पूरी तरह लागू हो जाएंगे। चारों कोड 21 नवंबर को नोटिफाई हो चुके हैं। उन्होंने आगे कहा कि लेबर कॉनकरेंट सब्जेक्ट है, इसलिए स्टेट्स को भी अपने यहां नोटिफाई करना होगा। लोकल कंडीशन के हिसाब से रूल्स में बदलाव कर सकते हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए…


पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…


Source: https://www.bhaskar.com/business/news/otp-is-now-mandatory-for-tatkal-window-tickets-136576214.html