[ad_1]
डंकी के रास्ते अमेरिका गए अमित मान लौटे घर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी से अमेरिका में मिलने वाला घोघड़ीपुर निवासी अमित मान अपने घर वापस लौट आया है। अमेरिका में वह 22 महीने रहा। घर आने पर उसने डंकी की आपबीती बताई। अमित मान ने बताया कि गांव के काफी युवा अमेरिका गए हुए हैं तो उसे भी अमेरिका जाकर डॉलर कमाने थे। इसलिए उसने अपनी तीन बीघा जमीन बेच दी और मकान भी गिरवी रख दिया। इसके बाद 42 लाख रुपये खर्च कर वह 17 अप्रैल 2023 को डंकी के रास्ते अमेरिका के लिए घर से निकाला था। इस दौरान वह कई देशों के जंगल, नदियों व पहाड़ों से गुजरा। यह रास्ता बहुत खतरनाक था। कई लोग ऐसे थे, जो बीच रास्ते में ही दम तोड़ चुके थे। जंगल में उसे लोगों के कंकाल भी मिले थे। अमित मान 29 जनवरी को अपने घर वापस लौटा था।
[ad_2]
‘तड़प-तड़पकर मर जाओगे’: अमेरिका में राहुल गांधी से मिलने वाला मान लौटा घर, बोला- डंकी का रास्ता बहुत ही खतरनाक