[ad_1]
Google Maps Features: गूगल मैप (Google Map) देश में काफी इस्तेमाल किया जाता है. ये भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला नेविगेशन ऐप है. गूगल मैप के जरिए लोग कैफे, सड़क और कई जगहों पर जाने के लिए इस्तेमाल करते हैं. वहीं पिछले कुछ समय में गूगल ने अपने गूगल मैप में कई नए फीचर्स को जोड़ा है जो लोगों के लिए काफी मददगार साबित होता है. आइए जानते हैं गूगल मैप्स के इन फीचर्स के बारे में.
बिना अनलॉक किए डायरेक्शन
हालही में गूगल ने गूगल में Glanceable Directions नाम से एक नया फीचर जोड़ा है. यह बड़े काम का फीचर माना जाता है. इस फीचर के जरिए लोग बिना अपना डिवाइल अनलॉक किए ही डायरेक्शन देख सकते हैं. वहीं इस फीचर की मदद से आप बिना स्टार्ट बटन को प्रेस किए ही अपने रूट का पूरा ओवरव्यू देख सकते हैं. वहीं इस फीचर को शुरू करने के लिए Google Maps पर Navigation Settings में जाकर Glanceable Directions विकल्प पर क्लिक करना है.
बिल्डिंग एंट्रेस की जानकारी
इसके अलावा गूगल मैप्स के जरिए लोगों को किसी भी बिल्डिंग के एंट्री के बारे में भी जानकारी मिल जाती है. इस फीचर की मदद से जब गूगल मैप्स यूजर किसी भी बिल्डिंग के पास पहुंचता है तो ये अपने आप बिल्डिंग के एंट्रेस की जानकारी देने लगता है.
कार की पार्किंग लोकेशन (Car Parking Location)
इस फीचर की मदद से यूजर कार को पार्क करने के बाद उसकी लोकेशन सेव कर सकते हैं जिससे वह भविष्य में लोकेशन को आसानी से ढूंढ सकें. वाहन पार्क करने के बाद गूगल मैप के स्क्रीन पर दिए गए ब्लू डॉट पर क्लिक करें. इसके बाद आप लोकेशन को सेव कर सकते हैं.
ईवी चार्जिंग स्टेशन (Electric Vehicle Charging Station)
हालही में गूगल मैप ने एक नया फीचर जोड़ा है जिसमें लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन को आसानी से सर्च कर सकते हैं. इस फीचर के तहत आपको अपने व्हीकल के चार्जर टाइप को सेलेक्ट करना है. इसके बाद इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन नियर मी सर्च करें. आपको अपने नजदिकी ईवी चार्जिंग स्टेशन का परिणाम मिल जाएगा.
गूगल लेंस का यूज (Google Lens)
इसके अलावा गूगल लेंस के जरिए लोग अपने पसंद की जगह को आसानी से ढूंढ सकते हैं. गूगल लेंस की मदद से आप अपने स्मार्टफोन में मौजूद कैमरा की सहायता से अपने नजदिकी रेस्तरां, कैफे, रेटिंग के साथ जगहों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Smartphone से मिलेगी DSLR जैसी फोटो, बस अपनाएं ये आसान ट्रिक
[ad_2]
ढूंढ़ना हो चार्जिंग स्टेशन या कार के लिए पार्किंग, कमाल के हैं Google Maps के ये फीचर्स