in

ढाणीमाहू प्रकरण : सरपंच को धमकी देने वाले आरोपी ने वीडियो जारी कर मांगी माफी Latest Haryana News

ढाणीमाहू प्रकरण : सरपंच को धमकी देने वाले आरोपी ने वीडियो जारी कर मांगी माफी Latest Haryana News

[ad_1]

तोशाम । गांव ढाणीमाहू में सरपंच रणबीर सिंह को धमकी देने के मामले में नया मोड़ आ गया है। आरोपी आसीन खान ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर माफी मांगते हुए कहा है कि उसने जो कुछ भी कहा वह भावनाओं में बहकर हुआ और वह गांव व सरपंच से क्षमाप्रार्थी है।

Trending Videos

यह मामला तब भड़का जब गांव ढाणीमाहू निवासी विशेष समुदाय के युवक पर आरोप लगा कि उसने राजस्थान के हमीरवास थाना क्षेत्र की एक युवती को भगा लिया। इसके बाद कुछ लोगों ने आरोपी युवक के घर में तोड़फोड़ व आगजनी की। मामला बढ़ने पर युवक लड़की को चंडीगढ़ में छोड़कर फरार हो गया, जहां से पुलिस ने लड़की को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया।

सरपंच को मिली थी जान से मारने की धमकी

घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल और बढ़ गया जब सरपंच रणबीर सिंह ने पुलिस में शिकायत दी कि उसे जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने बताया कि 7 जुलाई को सुबह 9:08 बजे आसीन खान ने कॉल कर उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। सरपंच ने बताया कि आसीन ने कहा कि तुझे, तेरे बेटे और बेटी को खत्म कर दूंगा और पूरे गांव को श्मशान बना दूंगा। रणबीर सिंह ने अपने व परिवार की सुरक्षा की मांग करते हुए पुलिस से कार्रवाई की अपील की।

पुलिस ने दर्ज किया मामला, आरोपी ने मांगी माफी

पुलिस ने सरपंच की शिकायत पर आसीन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। इसके बाद आसीन ने वीडियो जारी कर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। वीडियो में उसने कहा कि मैंने जो कुछ भी कहा, वह गलत था। मैं सरपंच व गांव के लोगों से माफी मांगता हूं। मैं चाहता हूं कि मामला यहीं सुलझ जाए।

सरपंच बोले-पंचायत जो निर्णय लेगी, मुझे मंजूर होगा

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सरपंच रणबीर सिंह ने कहा कि यह गांव का सामाजिक मामला है और जो भी निर्णय गांव की पंचायत लेगी, वह उन्हें मंजूर होगा। फिलहाल गांव में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है और मामले पर प्रशासन की नजर बनी हुई है।

[ad_2]
ढाणीमाहू प्रकरण : सरपंच को धमकी देने वाले आरोपी ने वीडियो जारी कर मांगी माफी

Bhiwani News: राष्ट्रव्यापी हड़ताल का जिले में नहीं दिखा असर, सभी सेवाएं रहीं सुचारू Latest Haryana News

Bhiwani News: राष्ट्रव्यापी हड़ताल का जिले में नहीं दिखा असर, सभी सेवाएं रहीं सुचारू Latest Haryana News

Hisar News: दाखिले से वंचित विद्यार्थी 12 को फिजिकल काउंसिलिंग में लें हिस्सा  Latest Haryana News

Hisar News: दाखिले से वंचित विद्यार्थी 12 को फिजिकल काउंसिलिंग में लें हिस्सा Latest Haryana News