in

डोपिंग के चलते लंबी दूरी के एथलीट हेमराज और अंजलि पर लगा बैन Today Sports News

डोपिंग के चलते लंबी दूरी के एथलीट हेमराज और अंजलि पर लगा बैन  Today Sports News

[ad_1]

Image Source : HEMRAJ GURJAR ATHLETE
हेमराज गुर्जर

लंबी दूरी के धावक हेमराज गुर्जर और अंजलि कुमारी पर नाडा (नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी) की डोपिंग रोधी अनुशासनात्मक पैनल (एडीडीपी) ने पिछले साल डोप परीक्षण में विफल होने के बाद क्रमश: 4 और 6 साल का बैन लगाया है। 25 साल के गुर्जर ने 2023 राष्ट्रीय अंतर-राज्यीय चैंपियनशिप में 5000 मीटर कांस्य के अलावा 2023 और 2024 में राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था। उनके बैन का समय 20 अप्रैल से शुरू हुआ। 

गुर्जर ने पिछले साल वर्ल्ड एथलेटिक्स क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में भी देश का प्रतिनिधित्व किया था। पिछले साल उनके डोप नमूने में प्रतिबंधित पदार्थ डार्बेपोएटिन  (डीईपीओ) पाए जाने के बाद नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) द्वारा उन्हें अस्थायी तौर पर निलंबित किया गया था। नाडा की वेबसाइट पर नवीनतम जानकारी के अनुसार अंजलि की 6 साल की प्रतिबंध अवधि 31 मार्च से शुरू होती है। इसमें हालांकि अधिक विवरण नहीं दिया गया है। 

उन्होंने पिछले साल वर्ल्ड एथलेटिक्स क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में भी देश का प्रतिनिधित्व किया था। कबड्डी खिलाड़ी मनीष गुलिया, पहलवान ओमकार शंकर चौगले और दिव्या काकरान, मुक्केबाज थोकचोम यासाना चानू और तैराक विशाल ग्रेवाल को नाडा की एडीडीपी ने चार साल का प्रतिबंध लगाया है। 

पावरलिफ्टर अमिता देवी कोटवोल और एक नाबालिग ट्रैक एवं फील्ड एथलीट पर 6 साल का प्रतिबंध लगाया गया है। इन मामलों के विवरण हालांकि नहीं दिये गये हैं। मुक्केबाज आयुष राय और 19 साल मिष्ठी काजला पर दो-दो साल का प्रतिबंध लगाया गया है। एक अन्य नाबालिग मुक्केबाज पर भी चार साल का प्रतिबंध लगाया गया है। काजला ने 2024 फेडरेशन कप अंडर 20 चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। 

(PTI Inputs)



[ad_2]
डोपिंग के चलते लंबी दूरी के एथलीट हेमराज और अंजलि पर लगा बैन

जयशंकर बोले- हम सहयोग चाहते हैं, उपदेश नहीं:  आर्किटक समिट में कहा- नसीहत देने वाले खुद अमल में नहीं लाते; यूरोपीय देशों पर तंज कसा Today World News

जयशंकर बोले- हम सहयोग चाहते हैं, उपदेश नहीं: आर्किटक समिट में कहा- नसीहत देने वाले खुद अमल में नहीं लाते; यूरोपीय देशों पर तंज कसा Today World News

इलेक्ट्रिक गाड़ियों की दुनिया में तहलका मचाएगी मारुति, असेंबली लाइन में करेगी ये बड़ा बदलाव Business News & Hub

इलेक्ट्रिक गाड़ियों की दुनिया में तहलका मचाएगी मारुति, असेंबली लाइन में करेगी ये बड़ा बदलाव Business News & Hub