in

डोनेशन के लिए WhatsApp पर आया लिंक, क्लिक करते ही उड़ गए एक लाख रुपये, Scam से खुद को ऐसे बचाएं Today Tech News

डोनेशन के लिए WhatsApp पर आया लिंक, क्लिक करते ही उड़ गए एक लाख रुपये, Scam से खुद को ऐसे बचाएं Today Tech News

[ad_1]

कर्नाटक में एक 31 वर्षीय व्यक्ति को अनजान नंबर से WhatsApp पर आए लिंक पर क्लिक करना भारी पड़ गया. पीड़ित व्यक्ति ने डोनेशन देने के लिए लिंक पर क्लिक किया था, लेकिन यह स्कैमर्स की चाल थी और उसके खाते से एक लाख रुपये उड़ गए. पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में आपबीती बताई है. आइए जानते हैं कि कैसे स्कैमर्स ने इस व्यक्ति को अपना शिकार बनाया और ऐसे स्कैम से आप खुद को कैसे सुरक्षित रख सकते हैं.

डोनेशन के लिए किया था लिंक पर क्लिक

रिपोर्ट्स के अनुसार, पीड़ित व्यक्ति के पास WhatsApp पर एक मैसेज आया था. इसमें मेडिकल सहायता, एजुकेशन फंड और व्हीलचेयर के लिए डोनेशन मांगा गया था. इस मैसेज के साथ एक लिंक भी दिया हुआ था. पीड़ित व्यक्ति ने इसे असली समझकर लिंक पर क्लिक कर दिया. लिंक पर क्लिक करते ही उसके फोन में ऑटोमैटिक एक RPC ऐप इंस्टॉल हो गई. RPC का पूरा नाम रिमोट प्रोसीजर कॉल होता है और ऐसी ऐप्स को एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर पर कोड करने के लिए यूज किया जाता है. ये अलग-अलग नाम से आती हैं. 

निवेश के नाम पर लगा दिया चूना

साइबर अपराधी RPC ऐप्स का दुरुपयोग कर लोगों को चूना लगा रहे हैं. इस मामले में स्कैमर्स ने एक इन्वेस्टमेंट ऐप के बहाने से मलेशियस ऐप इंस्टॉल कर दी. इसके बाद स्कैमर्स ने पीड़ित को बताया कि वह रोजाना 40 वीडियो देखकर 2,000 रुपये कमा सकता है. पीड़ित व्यक्ति स्कैमर्स की बातों में आ गया और अकाउंट शुरू करने के लिए 56,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए. कुछ दिन बाद जब उनसे ऐप से अपनी कमाई निकालनी चाही तो उससे 56,000 रुपये और मांगे गए. इस बार भी उसने स्कैमर्स की बात पर भरोसा करते हुए इतने ही रुपये और ट्रांसफर कर दिए. इस तरह उसने लगभग 1.12 लाख रुपये स्कैमर्स को भेज दिए. जब उससे लगातार पैसे की मांग की जाने लगी, तब उसे ठगी का अहसास हुआ.

ऐसे स्कैम से कैसे बचें

  • अनजान व्यक्ति से मिले मैसेज या ईमेल में दिए गए लिंक और अटैचमेंट पर क्लिक न करें.
  • कभी भी किसी अनजान व्यक्ति के भेजे लिंक से ऐप्स डाउनलोड न करें.
  • किसी भी संदिग्ध या अनजान व्यक्ति के साथ अपने बैंक अकाउंट डिटेल समेत दूसरी जानकारी शेयर न करें.

ये भी पढ़ें-

#

Mark Zuckerberg के लिए कमाल की दीवानगी! सालों पुरानी हुडी की हुई नीलामी, कई लाख में बिकी

[ad_2]
डोनेशन के लिए WhatsApp पर आया लिंक, क्लिक करते ही उड़ गए एक लाख रुपये, Scam से खुद को ऐसे बचाएं

Himani Murder Case: ‘इब तो राज्जी है… म्हारी बाहण नै मारकै’; हिमानी के भाई के सवाल पर सचिन ने दिया ये जवाब  Latest Haryana News

Himani Murder Case: ‘इब तो राज्जी है… म्हारी बाहण नै मारकै’; हिमानी के भाई के सवाल पर सचिन ने दिया ये जवाब Latest Haryana News

ट्रंप सरकार ने फ्री में काम करने वालों की भी कर दी छंटनी, चेयरमैन बोले- ‘हैरान हूं’ – India TV Hindi Today World News

ट्रंप सरकार ने फ्री में काम करने वालों की भी कर दी छंटनी, चेयरमैन बोले- ‘हैरान हूं’ – India TV Hindi Today World News