[ad_1]
डिफेंडिंग चैपिंयन सनराइजर्स ईस्टर्न केप और MI केप टाउन के बीच आज SA20 के इस सीजन का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड को लगता है MI केप टाउन के ऊपर फाइनल का दबाव होगा।
SA20 के तीसरे सीजन के फाइनल से पहले लीग के एंबेसडर डोनाल्ड ने मीडिया से बातचीत की। जब उनसे पूछा गया कि सनराइजर्स ईस्टर्न केप को फाइनल में किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। तो डोनाल्ड ने दैनिक भास्कर के सवाल का जवाब देते हुए कहा, मुझे नहीं लगता कि उन पर फाइनल का कोई दबाव है। उनके पास दो फाइनल खेलने का अनुभव है।
उन्होंने आगे कहा, उनके कोच एड्रियन बिरेल एक बेहतरीन रणनीति वाले कोच हैं। उन्हें पता है कि खिलाड़ियों से कैसे परफॉर्म करवाना है। उन्होंने कहा, टीम ने लगातार शुरुआती तीन मैच हारने के बाद जिस तरह से कमबैक किया है वह शानदार है। मुझे नहीं लगता कि टीम पर फाइनल में किसी तरह का दबाव होगा।
![सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने डरबन सुपर जायंट्स को 89 रन से हराकर 2024 का खिताब जीता था। टीम 2023 में पहले सीजन में भी चैंपियन बनी थी।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/08/33_1738994761.jpg)
सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने डरबन सुपर जायंट्स को 89 रन से हराकर 2024 का खिताब जीता था। टीम 2023 में पहले सीजन में भी चैंपियन बनी थी।
केप टाउन जीतने की दावेदार, लेकिन बेस्ट प्रदर्शन करना होगा डोनाल्ड ने कहा, मुझे लगता है MI केप टाउन को ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है। उनके पिछले दो सीजन अच्छे नहीं रहें और इस वजह से फाइनल का दबाव उन पर है। केप टाउन फाइनल की प्रबल दावेदार है, लेकिन उन्हें जीतने के लिए अपना बेस्ट प्रदर्शन करना होगा।
केप टाउन पहली बार फाइनल में पहुंची SA20 के इस सीजन का फाइनल डिफेंडिंग चैपिंयन सनराइजर्स ईस्टर्न केप और MI केप टाउन के बीच खेला जाएगा। सनराइजर्स ईस्टर्न केप लगातार तीसरी बार SA20 के फाइनल में पहुंची है। गुरुवार को सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेले गए क्वालीफायर-2 में ईर्स्टन केप ने पार्ल रॉयल्स को 8 विकेट से हराया। वहीं, MI केप टाउन ने मंगलवार को खेले गए क्वालिफायर-1 में पार्ल रॉयल्स को 39 रनों से हराया था। केप टाउन की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची है।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/08/222_1738994732.jpg)
शुरुआती दोनों सीजन सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने जीते SA20 के शुरुआती दोनों सीजन ऐडन मार्करम की कप्तानी वाली सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम ने जीते हैं। पहले सीजन में ईस्टर्न केप ने प्रिटोरिया कैपिटल्स को हराकर खिताब जीता था। जबकि पिछले सीजन टीम ने डरबन सुपर जायंट्स को फाइनल में मात देकर लगातार दूसरी बार ट्रॉफी उठाई।
डोनाल्ड ने साउथ अफ्रीका के लिए 72 टेस्ट और 164 वनडे खेले डोनाल्ड ने साउथ अफ्रीका के लिए 72 टेस्ट मैचों में 330 विकेट और 164 वनडे मैचों में 272 विकेट लिए हैं। डोनाल्ड 2011 में IPL टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बॉलिंग कोच और 2012 और 2013 में पुणे वॉरियर्स के हेड कोच थे।
[ad_2]
डोनाल्ड बोले-ईस्टर्न केप के पास दो फाइनल खेलने का अनुभव: MI केप टाउन के ऊपर दबाव होगा; दोनों के बीच खेला जाएगा SA20 का फाइनल