in

डोनाल्ड ट्रंप ने सौंपी जिम्मेदारी तो एलन मस्क ने कसी कमर, ऑफिस में ही बना लिया बेडरूम – India TV Hindi Today World News

डोनाल्ड ट्रंप ने सौंपी जिम्मेदारी तो एलन मस्क ने कसी कमर, ऑफिस में ही बना लिया बेडरूम – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
एलन मस्क (L) और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (R)

वाशिंगटन: टेस्ला और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के सीईओ एलन मस्क इन दिनों अपने काम पर पूरा फोकस कर रहे हैं। मस्क को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी सरकार में एक अलग ही विभाग बनाकर नई जिम्मेदारी सौंपी है। ट्रंप ने मस्क को डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी यानी सरकारी दक्षता विभाग का मुखिया बनाया है। इसका मुख्यालाय वाशिंगटन में ही है। नई जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए मस्क आखिर कर क्या रहे हैं चलिए आपको बताते हैं।

ऑफिस को बना लिया घर

डोनाल्ड ट्रंप के दिए काम को पूरा करने के लिए मस्क DOGE के दफ्तर में ही रहने लगे हैं पूरा समय अपने काम को देते हैं। एलन मस्क अपने काम को लेकर हमेशा से बेहद एक्टिव रहे हैं। वह टेस्ला और एक्स के लिए भी ऐसे ही काम करते रहे हैं। लेकिन, अब जब ट्रंप ने उन्हें नई जिम्मेदारी दी है तो मस्क यहां भी अपनी नई भूमिका निभाने में पूरे मन से जुटे हैं। मस्क ने विभाग के ऑफिस को ही अपना घर बना लिया है। इतना ही नहीं मस्क ने एक कमरे को बेडरूम में तब्दील करा लिया है। 

व्हाइट हाउस से भी मिला था ऑफर

मस्क का ऑफिस एसेनहॉवर एग्जिक्यूटिव ऑफिस बिल्डिंग में है, जो व्हाइट हाउस से कुछ कदम की ही दूरी पर है। मस्क का कहना है कि उन्हें व्हाइट हाउस के लिंकन बेडरूम में भी रात गुजारने का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने DOGE के मुख्यालय में ही ठहरने का फैसला लिया है। ऐसा उन्होंने इसलिए किया है जिससे राष्ट्रपति ट्रंप के साथ औपचारिकता से बचा जा सके।  

टेस्ला और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के सीईओ एलन मस्क

Image Source : AP

टेस्ला और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के सीईओ एलन मस्क

एलन मस्क के बारे में यह भी जानें

एलन मस्क के बारे में सार्वजनिक है कि वो बहुत मेहनती हैं। टेस्ला के शुरुआती दिनों में तो एलन मस्क फैक्ट्री में ही सो जाते थे। उनका कहना है कि वह ऐसा इसलिए करते थे ताकि कर्मचारियों को दिख सके कि वह अपने सपने के लिए कितनी मेहनत करते हैं और उनकी मेहनत को देखकर अन्य कर्मचारी भी प्रेरित हों। ऐसा करने से लोग आपके बारे में जान पाते हैं। वह समझ पाते हैं कि आप उनके साथ हैं। ट्विटर को खरीदने के बाद भी मस्क ने अपना ठिकाना दफ्तर में ही बना लिया था।

यह भी पढ़ें:

न्यूलीजैंड के इस पहाड़ को मिला इंसान का दर्जा, देखें तस्वीरें; जानें पूरा किस्सा

ट्रंप ने BRICS देशों को दी बड़ी चेतावनी, डॉलर की जगह दूसरी मुद्रा के इस्तेमाल पर 100 फीसदी लगेगा टैरिफ

Latest World News



[ad_2]
डोनाल्ड ट्रंप ने सौंपी जिम्मेदारी तो एलन मस्क ने कसी कमर, ऑफिस में ही बना लिया बेडरूम – India TV Hindi

फर्जी एनकाउंटर केस में 2 पूर्व पुलिसकर्मी दोषी:  मोहाली सीबीआई कोर्ट 4 फरवरी को सुनाएगी सजा; आर्मी जवान और नाबालिग को मारा था – Mohali News Chandigarh News Updates

फर्जी एनकाउंटर केस में 2 पूर्व पुलिसकर्मी दोषी: मोहाली सीबीआई कोर्ट 4 फरवरी को सुनाएगी सजा; आर्मी जवान और नाबालिग को मारा था – Mohali News Chandigarh News Updates

सिरसा से 2 फरवरी को नाम दान देगा राम रहीम:  देशभर में ऑनलाइन होगा कार्यक्रम, 30 दिन की पैरोल पर बाहर – Sirsa News Chandigarh News Updates

सिरसा से 2 फरवरी को नाम दान देगा राम रहीम: देशभर में ऑनलाइन होगा कार्यक्रम, 30 दिन की पैरोल पर बाहर – Sirsa News Chandigarh News Updates