[ad_1]
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (L) रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (R)
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्हें व्लादिमीर पुतिन पर भरोसा है कि वो यूक्रेन में किसी भी तरह के युद्ध विराम का पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर यूक्रेन पर मॉस्को के आक्रमण को समाप्त करने के लिए कोई समझौता हो जाता है तो पुतिन अपना वादा निभाएंगे। ट्रंप ने कहा कि वह यूक्रेन में युद्ध के बारे में बातचीत को लेकर पुतिन पर भरोसा कर सकते हैं। ट्रंप ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ बैठक की शुरुआत में पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह टिप्पणी की। स्टार्मर ने महाराजा चार्ल्स की ओर से ट्रंप को राजकीय यात्रा का निमंत्रण दिया, जिसे अमेरिकी राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया है।
‘अमेरिका हमेशा है ब्रिटेन के साथ’
पुतिन के बारे में पूछे जाने पर ओवल ऑफिस में स्टार्मर के साथ बैठे ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, “मुझे लगता है कि वह अपना वचन निभाएंगे। मैंने उनसे बात की है, मैं उन्हें लंबे समय से जानता हूं, मुझे नहीं लगता कि वह अपना वचन तोड़ेंगे।” ट्रंप ने कहा कि ब्रिटेन “अपना ख्याल खुद रख सकता है, लेकिन अगर उन्हें मदद की जरूरत है, तो मैं हमेशा ब्रिटेन के साथ रहूंगा।”
ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने क्या कहा?
ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने कहा कि वो यह सुनिश्चित करने के लिए साथ काम करना चाहते हैं कि शांति समझौता स्थायी हो। यह एक ऐसा समझौता हो जिसका कोई उल्लंघन नहीं करेगा। ब्रिटेन और फ्रांस दोनों ने यूक्रेन के लिए शांति सेना तैनात करने की पेशकश की है, लेकिन वो हवाई और उपग्रह निगरानी और संभावित हवाई शक्ति सहित मदद की अमेरिकी गारंटी चाहते हैं। (एपी)
यह भी पढ़ें:
भारत के इस पड़ोसी देश में कांप गई धरती, महसूस किए गए भूकंप के जोरदार झटके
नेपाल के बाद पाकिस्तान में भी आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर 4.5 मापी गई तीव्रता
[ad_2]
डोनाल्ड ट्रंप ने किया रूस का समर्थन, बोले ‘समझौता होने पर पुतिन निभाएंगे अपना वादा’ – India TV Hindi