in

डोनाल्ड ट्रंप के शपथ लेते ही क्‍वाड देशों ने चीन को दिया कड़ा संदेश – India TV Hindi Today World News

डोनाल्ड ट्रंप के शपथ लेते ही क्‍वाड देशों ने चीन को दिया कड़ा संदेश – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : @DRSJAISHANKAR
क्वाड देशों की अमेरिका में हुई अहम बैठक

वाशिंगटन: अमेरिका में डोनाल्‍ड ट्रंप का शपथ ग्रहण के बाद क्‍वाड विदेश मंत्रियों की पहली बैठक हुई है। अमेरिका के नए विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने अपनी बैठक के लिए भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर, ऑस्ट्रेलिया की पेनी वोंग और जापान के इवाया ताकेशी की मेजबानी की। इस बैठक में चीन को इशारों में कड़ा संदेश दिया गया है। क्‍वाड देशों ने संयुक्त बयान जारी करते हुए यथास्थिति को बदलने की कोशिश करने वाली किसी भी कार्रवाई का विरोध किया गया है। क्‍वाड विदेश मंत्रियों यह बैठक करीब एक घंटे तक चली इसमें इस साल अंत में क्‍वाड लीडरशिप समिट के भारत में आयोजन की पुष्टि भी की गई है। 

चीन का नाम लिए बिना चेताया

क्‍वाड देशों एक संयुक्‍त बयान में कहा, “हम चारों देशों का यह दृढ़ विश्वास है कि समुद्री क्षेत्र सहित सभी क्षेत्रों में अंतरराष्‍ट्रीय कानून, आर्थिक अवसर, शांति, स्थिरता और सुरक्षा, भारत-प्रशांत के लोगों के विकास और समृद्धि को दर्शाता है। हम किसी भी एकतरफा कार्रवाई का भी दृढ़ता से विरोध करते हैं जो बलपूर्वक या जबरदस्ती यथास्थिति को बदलने का प्रयास करती है।” बयान में कहा गया “हम बढ़ते खतरों के बावजूद क्षेत्रीय समुद्री, आर्थिक और तकनीकी सुरक्षा को मजबूत करने के साथ विश्वसनीय श्रृंखलाओं को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

तेजी से काम करेंगे क्वाड देश  

संयुक्‍त बयान में कहा गया, “हम आने वाले महीनों में क्वाड के काम को तेजी देने के लिए तत्पर हैं। भारत द्वारा आयोजित अगले क्वाड लीडर्स शिखर सम्मेलन की तैयारी के लिए हम नियमित आधार पर एक साथ मिलेंगे।” बयान में कहा गया है कि क्वाड मंत्रियों ने ‘स्वतंत्र और खुले इंडो-पैसिफिक’ को मजबूत करने के लिए साझा प्रतिबद्धता दोहराई है, जहां कानून का शासन, लोकतांत्रिक मूल्यों, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को बरकरार रखा और बचाव किया जाता है। 

बैठक के बाद जयशंकर ने क्या कहा?

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक्‍स पर एक पोस्‍ट में बैठक को लेकर कहा कि वाशिंगटन डीसी में क्‍वाड विदेश मंत्रियों की प्रोडक्टिव मीटिंग में हिस्‍सा लिया। उन्‍होंने अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो को धन्‍यवाद देते हुए कहा कि मेजबानी करने के लिए रूबियो को और भागीदारी करने के लिए विदेश मंत्रियों वोंग और ताकाशी को धन्‍यवाद। उन्होंने कहा “महत्वपूर्ण यह है कि क्‍वाड विदेश मंत्रियों की बैठक ट्रंप प्रशासन की शुरुआत के कुछ ही घंटों में हुई। यह अपने सदस्य देशों की विदेश नीति में प्राथमिकता को दर्शाता है.”

क्वाड में शामिल हैं ये देश

बता दें कि क्वाड ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और अमेरिका का एक समूह है। क्वाड पहले कार्यकाल में ट्रंप प्रशासन की पहल थी। बाइडेन प्रशासन ने भी इसे लेकर काम किया है और नेतृत्व स्तर तक बढ़ा दिया है। 

यह भी पढ़ें:

डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन को दे डाली चेतावनी, ‘अगर यूक्रेन युद्ध पर समझौता नहीं किया तो…’

WHO से अमेरिका ने खुद को किया बाहर, ट्रंप के इस फैसले पर क्या बोला विश्व स्वास्थ्य संगठन? सामने आई प्रतिक्रिया

Latest World News



[ad_2]
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ लेते ही क्‍वाड देशों ने चीन को दिया कड़ा संदेश – India TV Hindi

Hisar News: तीन बदमाशों ने पिस्तौल दिखा लूटा शराब से भरा कैंटर, पुलिस ने दो घंटे में किया बरामद  Latest Haryana News

Hisar News: तीन बदमाशों ने पिस्तौल दिखा लूटा शराब से भरा कैंटर, पुलिस ने दो घंटे में किया बरामद Latest Haryana News

विला बुकिंग के नाम पर फ्राड: 20 हजार रुपये देकर गोवा पहुंचा परिवार… विला मिला नहीं, गोवा पुलिस ने धरे आरोपी Chandigarh News Updates

विला बुकिंग के नाम पर फ्राड: 20 हजार रुपये देकर गोवा पहुंचा परिवार… विला मिला नहीं, गोवा पुलिस ने धरे आरोपी Chandigarh News Updates