in

डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ से घायल अमेरिका, आम नागरिकों से दूर हुआ टमाटर और टकीला Business News & Hub

डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ से घायल अमेरिका, आम नागरिकों से दूर हुआ टमाटर और टकीला Business News & Hub

[ad_1]

अमेरिका (America) के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अपने शपथ के बाद से ही दूसरे देशों के साथ टैरिफ वॉर शुरू कर दिया. ट्रंप की दलील है कि वह टैरिफ लगाकर अमेरिका को फिर से ताकतवर बनाएंगे. हालांकि, दुनियाभर के एक्सपर्ट्स मानते हैं कि ऐसा कर के ट्रंप दूसरे देशों के साथ-साथ अमेरिकी नागरिकों की भी मुसीबत बढ़ाएंगे.

दरअसल, अमेरिका के नए टैरिफ वॉर की वजह से, आम अमेरिकी उपभोक्ताओं को जल्द ही अपने पसंदीदा प्रोडक्ट्स जैसे टमाटर, एवोकाडो और टकीला के लिए बहुत ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है. इसकी सबसे बड़ी, वजह डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा चीन, मैक्सिको और कनाडा से आने वाले आयातित सामानों पर नए टैरिफ लगाना है. यह फैसला ऐसे समय में आया है जब अमेरिकी मतदाता पहले ही महंगाई से परेशान हैं और हाल ही में हुए चुनावों में इस मुद्दे पर अपनी नाराजगी जता चुके हैं.

टमाटर और टकीला के लिए चुकानी होगी ज्यादा कीमत

फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के तीन बड़े व्यापारिक साझेदार हैं. चीन, मैक्सिको और कनाडा. अमेरिका के कुल व्यापार का लगभग 40 फीसदी हिस्सा इन्हीं के पास है. अमेरिका में टकीला की सबसे ज्यादा खपत होती है. जबकि, मेक्सिको और कनाडा टमाटर और एवोकाडो सहित कई एग्री प्रोडक्ट के सबसे बड़े आपूर्तिकर्ताओं में से हैं. 2019 और 2021 के बीच अमेरिका में सभी एवोकाडो शिपमेंट का लगभग 90 प्रतिशत मेक्सिको से आया था. ऐसे में ट्रंप द्वारा इन देशों से आने वाले सामान पर टैरिफ बढ़ाने से आम अमेरिकी नागरिकों की जेब पर सीधा बोझ बढ़ेगा.

इन चीजों की भी बढ़ सकती है कीमत

अमेरिका, चीन से हर साल अरबों डॉलर के उपकरण और मशीनरी आयात करता है, जिनका इस्तेमाल टीवी, स्मार्टफोन और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक सामानों में किया जाता है. नए टैरिफ के जवाब में चीन भी कड़े कदम उठा सकता है, जिससे अमेरिकी उपभोक्ताओं पर और अधिक दबाव बढ़ सकता है. वहीं, मैक्सिको और कनाडा की सरकारें भी पलटवार कर रही हैं.

कनाडा ने अमेरिका से आयात होने वाले 1,256 उत्पादों की लिस्ट जारी की है, जिन पर वह टैरिफ लगाएगा. इनमें पोल्ट्री, डेयरी उत्पाद, ताजे फल और सब्जियां, लकड़ी, पेपर उत्पाद और इलेक्ट्रॉनिक सामान शामिल हैं. यानी ये साफ है कि ट्रंप के टैरिफ वॉर से सिर्फ दूसरे देश ही प्रभावित नहीं होंगे, बल्कि आम अमेरिकी भी परेशानी में घिर जाएंगे.

ये भी पढ़ें: पेट्रोल, डीजल, दवाइयां और इलेक्ट्रॉनिक सामान सब होने वाला है महंगा! गिर गया भारत का रुपया

[ad_2]
डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ से घायल अमेरिका, आम नागरिकों से दूर हुआ टमाटर और टकीला

WPL से पहले यूपी की कप्तान एलिसा हीली चोटिल:  RCB की सोफी डिवाइन ने नाम वापस लिया, केट क्रॉस भी नहीं खेलेंगी Today Sports News

WPL से पहले यूपी की कप्तान एलिसा हीली चोटिल: RCB की सोफी डिवाइन ने नाम वापस लिया, केट क्रॉस भी नहीं खेलेंगी Today Sports News

आयरलैंड में भीषण सड़क हादसा, पेड़ से टकराई कार; 2 भारतीय छात्रों की हुई मौत – India TV Hindi Today World News

आयरलैंड में भीषण सड़क हादसा, पेड़ से टकराई कार; 2 भारतीय छात्रों की हुई मौत – India TV Hindi Today World News