[ad_1]
Donald Trump Tariff Impact: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 2 अप्रैल से रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने जा रहे हैं. इस बात से एक तरफ जहां सभी देशों की टेंशन बढ़ गई. वहीं भारत की मोबाइल इंडस्ट्री को इससे काफी फायदा हो सकता है. मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय स्मार्टफोन इंडस्ट्री अमेरिका के इस रेसिप्रोकल टैरिफ के बुरे प्रभाव से बच सकती है, क्योंकि अमेरिका मोबाइल फोन के मामले में कई सालों से भारत पर ही निर्भर रहा है.
भारत को कैसे होगा फायदा?
मार्च 2025 की शुरुआत में यूनाइटेड स्टेटस ने चीन से आने वाले सामान पर 20 फीसदी टैरिफ लगाया. इससे ये अनुमान लगाया जा सकता है कि इसका बुरा असर स्मार्टफोन शिपमेंट्स पर भी पड़ा होगा. बता दें कि चीन, यूएस का सबसे बड़ा स्मार्टफोन एक्सपोर्टर है, जो कि करीब 80 फीसदी मार्केट शेयर रखता है.
मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत भी यूएस को स्मार्टफोन एक्सपोर्ट करने में तेजी से आगे बढ़ा रहा है. साल 2024 में भारत ने यूएस में मोबाइल एक्सपोर्ट को 50 फीसदी बढ़ाया है, जिसमें करीब 7.1 बिलियन डॉलर का बिजनेस हुआ है. वहीं भारत केवल यूएस में ही स्मार्टफोन एक्सपोर्ट नहीं करता, बल्कि जापान और यूरोप में भी भारत से मोबाइल फोन एक्सपोर्ट किए जाते हैं.
इन देशों में मोबाइल फोन एक्सपोर्ट करता है भारत
जापान में स्मार्टफोन एक्सपोर्ट करके भारत ने साल 2024 में 291 मिलियन डॉलर का बिजनेस किया है, जो कि साल 2023 में केवल 90 मिलियन डॉलर था. जापान के अलावा नीदरलैंड भी भारत से मोबाइल फोन इंपोर्ट करता है.
भारत की मोबाइल फोन इंडस्ट्री के लिए एक और बड़ा मार्केट रूस है. रूस ने साल 2022 में भारत से 6 मिलियन डॉलर के स्मार्टफोन इंपोर्ट किए. वहीं 2023 में इंपोर्ट में 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और 97 मिलियन डॉलर के फोन भारत से रूस भेजे गए. 2024 में ये आंकड़ा दोगुने से भी ज्यादा पर पहुंच गया. पिछले साल 2024 में रूस ने भारत से 225 मिलियन डॉलर के स्मार्टफोन खरीदे.
यह भी पढ़ें
भारत में किस दिन सेल होगा Google Pixel 9a? इस फोन की कीमत से लेकर फीचर्स तक जानें सबकुछ
[ad_2]
डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ लगाते ही चीन की उड़ जाएगी नींद पर भारत को इस मामले में होगा ‘बंपर फायदा’