in

डोनाल्ड ट्रंप के एक कॉइन से तबाह हो गए लोग, 75 फीसदी गिर गए रेट Business News & Hub

डोनाल्ड ट्रंप के एक कॉइन से तबाह हो गए लोग, 75 फीसदी गिर गए रेट Business News & Hub

[ad_1]

एक तरफ जहां डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) सरकार की ओर से लगाए जा रहे टैरिफ से दुनिया परेशान है, वहीं दूसरी ओर क्रिप्टोकरेंसी ट्रंप मीम कॉइन ($TRUMP) से उसके निवेशक परेशान हैं. दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप की मीम कॉइन ने हाल ही में अपने निवेशकों को भारी नुकसान पहुंचाया है. इसकी कीमत पिछले कुछ दिनों में अपने ऑल टाइम हाई से 75 फीसदी गिरकर 18.92 डॉलर पर आ गई है.

लॉन्च के समय का उत्साह

ट्रंप मीम कॉइन ने 17 जनवरी 2025 को लॉन्च होते ही क्रिप्टो बाजार में हलचल मचा दी थी. इसकी शुरुआती कीमत लगभग 7 डॉलर थी और कुछ ही घंटों में यह 8000 फीसदी की तेजी के साथ अपने ऑल टाइम हाई 74.85 डॉलर तक पहुंच गई. इस तेजी ने निवेशकों को आकर्षित किया और कई लोगों ने इसमें निवेश किया. लेकिन इसके बाद से इसमें गिरावट शुरू हो गई, जो अब तक जारी है.

गिरावट का कारण

इस मीम कॉइन की कीमत में गिरावट के पीछे कई कारण हैं. सबसे पहले, बाजार में सट्टा गतिविधियों का अंत और निवेशकों का विश्वास खोना मुख्य कारण है. हाल के दिनों में, ट्रंप मीम कॉइन की कीमत में 24 घंटे के भीतर 24 फीसदी की गिरावट आई है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि निवेशक अब इस क्रिप्टोकरेंसी पर भरोसा नहीं कर रहे हैं. पिछले एक हफ्ते में, इसकी कीमत में 30 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है.

तबाह हो गए निवेशक

इस गिरावट ने उन निवेशकों को गंभीर नुकसान पहुंचाया है जिन्होंने इसे इसके ऑल टाइम हाई कीमत पर खरीदा था. मौजूदा समय में, ट्रंप मीम कॉइन का मार्केट कैप घटकर लगभग 3.77 बिलियन डॉलर रह गया है. जिन लोगों ने इसके लॉन्च के समय निवेश किया था, उन्हें अब भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.

ट्रंप मीम कॉइन की गिरावट केवल इसकी नहीं बल्कि पूरे क्रिप्टो मार्केट की स्थिति को भी दिखाती है. हाल के दिनों में अन्य प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी के भी कीमतों में कमी आई है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि क्रिप्टो बाजार में सट्टा गतिविधियों का प्रभाव और सरकारी नीतियों का असर इन गिरावटों का मुख्य कारण है. डोनाल्ड ट्रंप की मीम कॉइन ने अपने लॉन्च के समय काफी उत्साह पैदा किया था, लेकिन वर्तमान स्थिति ने इसे एक डरावने सपने में बदल दिया है. निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे सावधानीपूर्वक विचार करें और अपने निवेश निर्णयों को समझदारी से लें.

ये भी पढ़ें: कब से लागू होगा नया टैक्स स्लैब, क्या इसी साल से मिल जाएगी 12 लाख पर ‘नो इनकम टैक्स’ की छूट

[ad_2]
डोनाल्ड ट्रंप के एक कॉइन से तबाह हो गए लोग, 75 फीसदी गिर गए रेट

Smartphone मार्केट में इस कंपनी की बादशाहत कायम, 2024 में सबसे ज्यादा बिका यह मॉडल, देखें लिस्ट Today Tech News

Smartphone मार्केट में इस कंपनी की बादशाहत कायम, 2024 में सबसे ज्यादा बिका यह मॉडल, देखें लिस्ट Today Tech News

अर्जुन रामपाल इवेंट में हुए घायल, सिर पर टूटा कांच, एंट्री के चक्कर में हुआ हादसा – India TV Hindi Latest Entertainment News

अर्जुन रामपाल इवेंट में हुए घायल, सिर पर टूटा कांच, एंट्री के चक्कर में हुआ हादसा – India TV Hindi Latest Entertainment News