
[ad_1]
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक पोस्ट ने अमेरिकी शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी ला दी है। सभी सूचकांक भारी उछाल के साथ ट्रेड कर रहे हैं। नैस्डेक 10 फीसदी और डाउ जोन्स 7 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेड करता दिखा है। ट्रंप ने बुधवार देर रात ट्रूथ सोशल पर एक पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने लिखा कि वे चीन पर टैरिफ को बढ़ाकर 125 फीसदी कर रहे हैं। साथ ही ट्रंप ने लिखा कि वे अधिकांश देशों पर टैरिफ को 90 दिनों के लिए वापस ले रहे हैं।
सभी सूचकांकों में भारी तेजी
ट्रंप की इस पोस्ट के बाद यूएस मार्केट में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। प्रमुख सूचकांक डाउ जोन्स 6.98 फीसदी बढ़कर 40,271 पर ट्रेड करता दिखाई दिया। एसएंडपी 500 सूचकांक 7.90 फीसदी बढ़कर 5373 पर ट्रेड करता दिखा। नैस्डेक 9.88 फीसदी चढ़कर 16,820 पर ट्रेड करता दिखाई दिया। स्मॉल कैप 2000 सूचकांक 8.75 फीसदी बढ़कर 1914 पर ट्रेड करता दिखा। यूएस मार्केट में आई इस तेजी का असर गुरुवार को भारतीय शेयर मार्केट पर भी पड़ सकता है।
क्रूड ऑयल और बॉन्ड यील्ड में भी तूफानी तेजी
क्रूड ऑयल की कीमतों में भी भारी तेजी देखी जा रही है। बुधवार देर रात क्रूड ऑयल डबल्यूटीआई 4.53 फीसदी बढ़कर 62.30 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, ब्रेंट ऑयल 4.04 फीसदी की तेजी के साथ 65.38 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा था। यूएस की 10 साल की यील्ड 3.50 फीसदी बढ़कर 4.407 फीसदी पर आ गई। वहीं, 30 साल की यील्ड 1.74 फीसदी बढ़कर 4.79 फीसदी पर आ गई।

[ad_2]
डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले से बम-बम हुआ US शेयर मार्केट, देखी जा रही जबरदस्त खरीदारी – India TV Hindi