in

डोनाल्ड ट्रंप की हमास को आखिरी चेतावनी- ‘बंधकों को रिहा करो वरना तुम्हारा काम खत्म’ – India TV Hindi Today World News

डोनाल्ड ट्रंप की हमास को आखिरी चेतावनी- ‘बंधकों को रिहा करो वरना तुम्हारा काम खत्म’ – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को दी चेतावनी।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को आखिरी चेतावनी जारी कर दी है। डोनाल्ड ट्रंप ने कड़े शब्दों में साफ तौर पर कह दिया है कि हमास गाजा में रखे गए इजरायल के सभी बंधकों को वापस लौटा दे। वरना उसका काम खत्म हो जाएगा। एपी के मुताबिक, इससे ठीक पहले व्हाइट हाउस ने बताया है कि ट्रंप ने हमास के साथ प्रत्यक्ष वार्ता के लिए एक दूत भेजा है।

क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप?

दरअसल, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में हमास की कैद से छूटे 8 बंधकों के साथ बैठक की थी। इसके तुरंत बाद ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर लिखा- “हम इजरायल को वह सब कुछ भेज रहे हैं जो उसे काम पूरा करने के लिए चाहिए।” इसके बाद ट्रंप ने हमास को लेकर कहा- “सभी बंधकों को अभी रिहा करें, बाद में नहीं, और जिन लोगों की आपने हत्या की है उनके शवों को तुरंत वापस करें, अन्यथा आपके लिए सब खत्म हो जाएगा। सिर्फ़ बीमार और विकृत लोग ही शव रखते हैं, और आप बीमार और विकृत हैं!”

पहली बार अमेरिका और हमास के बीच प्रत्यक्ष बातचीत

डोनाल्ट ट्रंप ने ये कड़ी टिप्पणी ऐसे समय में की है जब अमेरिकी अधिकारी हमास के साथ बातचीत और विचार-विमर्श में लगे हुए हैं। इससे पहले अमेरिका की लंबे समय से नीति चली आ रही थी कि आतंकवादी समूह से सीधे तौर पर न जुड़ा जाए। ये बातचीत कतर की राजधानी दोहा में हो रही है। साल 1997 में अमेरिका ने हमास को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित किया था। उसके बाद से यह अमेरिका और हमास के बीच पहली ज्ञात प्रत्यक्ष बातचीत है।

#

 

गाजा में कितने बंधक हैं?

इजरायल के अधिकारियों का कहना है कि गाजा में करीब 24 जीवित बंधक मौजूद हैं। इनमें एक अमेरिकी नागरिक एडन अलेक्जेंडर भी शामिल है। इसके साथ ही कम से कम 35 अन्य बंधकों के शव अभी भी गाजा में मौजूद हैं। बता दें कि इजरायल और हमास के बीच 15 महीने की जंग के बाद सीजफायर हुआ था। इस दौरान हमासा ने क इजरायली बंधकों को रिहा किया और इजरायल ने भी फिलिस्तीनी कैदियों को जेल से रिहा किया है। हालांकि, इजरायल-हमास युद्धविरामल अब अधर में लटका हुआ है। (इनपुट: एपी)

Latest World News



[ad_2]
डोनाल्ड ट्रंप की हमास को आखिरी चेतावनी- ‘बंधकों को रिहा करो वरना तुम्हारा काम खत्म’ – India TV Hindi

Gurugram News: प्रतिभागी माई भारत पोर्टल पर 9 मार्च तक करवाएं पंजीकरण  Latest Haryana News

Gurugram News: प्रतिभागी माई भारत पोर्टल पर 9 मार्च तक करवाएं पंजीकरण Latest Haryana News

32 साल पहले आतंकी कहकर मारे थे:  अदालत में पुलिस की कहानी पड़ी झूठी, फर्जी एनकाउंटर केस में पूर्व पुलिस कर्मियों को सजा आज – Punjab News Chandigarh News Updates

32 साल पहले आतंकी कहकर मारे थे: अदालत में पुलिस की कहानी पड़ी झूठी, फर्जी एनकाउंटर केस में पूर्व पुलिस कर्मियों को सजा आज – Punjab News Chandigarh News Updates