in

डोनाल्ड ट्रंप की धमकी, अमेरिका को नुकसान पहुंचाने वाले देशों पर लगायेंगे भारी भरकम ड्यूटी Business News & Hub

डोनाल्ड ट्रंप की धमकी, अमेरिका को नुकसान पहुंचाने वाले देशों पर लगायेंगे भारी भरकम ड्यूटी Business News & Hub

[ad_1]

Donald Trump Update: राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद से ही डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के बयानों के चलते पूरी दुनिया में खलबली मची हुई है. और राष्ट्रपति पद के शपथ लेने के बाद भी उनके ऐसे बयान जारी है. डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर धमकी देते हुए कहा है कि वो उन देशों पर शुल्क (Duty) लगाएंगे जो अमेरिका (United States) को ‘नुकसान’ पहुंचाते हैं. उन्होंने चीन (China), भारत (India) और ब्राजील (Brazil) को उच्च शुल्क (High Duty) वाले देशों में शामिल किया है. 

ट्रंप ने सोमवार को फ्लोरिडा में कहा, ‘‘हम उन बाहरी देशों और बाहरी लोगों पर शुल्क लगाने जा रहे हैं जो वास्तव में हमें नुकसान पहुंचाना चाहते हैं. उनका इरादा भले ही हमें नुकसान पहुंचाना है, लेकिन वे खासतौर से अपने देश को अच्छा बनाना चाहते हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘देखिए, दूसरे क्या करते हैं. चीन बहुत अधिक शुल्क लेता है और भारत, ब्राजील तथा कई अन्य देशों की भी यही स्थिति है. इसलिए अब हम और ऐसा नहीं होने देंगे और हम अमेरिका को सबसे आगे ले जाएंगे.’’. उन्होंने कहा कि अमेरिका एक ‘‘बहुत निष्पक्ष प्रणाली स्थापित करेगा, जहां हमारे खजाने में धन आएगा और अमेरिका पुनः बहुत समृद्ध हो जाएगा.’’ उन्होंने कहा कि यह सब बहुत जल्द होगा.

पिछले सप्ताह दिए गए अपने शपथ ग्रहण समारोह के बाद उद्घाटन भाषण का उल्लेख करते हुए ट्रंप ने कहा ‘‘दूसरे देशों को समृद्ध बनाने के लिए अपने नागरिकों पर कर लगाने के बजाय, हमें अपने नागरिकों को समृद्ध बनाने के मकसद से उन देशों पर शुल्क लगाना चाहिए.’’ उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे अन्य देशों पर शुल्क बढ़ेगा तो अमेरिकी श्रमिकों और व्यवसायों पर कर (Tax) कम हो जाएगा. संबोधन के दौरान ट्रंप ने कंपनियों से कहा कि अगर वे शुल्क से बचना चाहती हैं तो वे अमेरिका में आकर विनिर्माण इकाइयां (Manufacturing Units) स्थापित करें.

ये भी पढ़ें 

चीन का एक दांव और चारों खाने चित्त हो गया अमेरिका, DeepSeek AI ने ला दी Nvidia के शेयरों में तबाही

 

[ad_2]
डोनाल्ड ट्रंप की धमकी, अमेरिका को नुकसान पहुंचाने वाले देशों पर लगायेंगे भारी भरकम ड्यूटी

Best Google TV Under 50K: घर पर चाहिए थियेटर जैसा एंटरटेनमेंट? ये Smart TV देंगे फुल-ऑन मजा Today Tech News

Best Google TV Under 50K: घर पर चाहिए थियेटर जैसा एंटरटेनमेंट? ये Smart TV देंगे फुल-ऑन मजा Today Tech News

Rewari News: पोस्टर मेकिंग और स्लोगन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन  Latest Haryana News

Rewari News: पोस्टर मेकिंग और स्लोगन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन Latest Haryana News