[ad_1]
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के राष्ट्रपति।
वाशिंगटनः रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म कराने की पहल के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने एक और बयान से सबको चौंका दिया है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि मैं रूस को G7 में वापस लाना पसंद करूंगा। उन्होंने कहा कि जी-7 से रूस को बाहर करना एक गलती थी।” इस दौरान डोनाल्ड ट्रम्प ने पुतिन को लेकर कहा, “जब मैंने कल उनसे बात की थी…मेरा मानना है कि राष्ट्रपति पुतिन शांति चाहते हैं। अगर ऐसा नहीं होता तो वह मुझे बताते। मुझे लगता है कि वह शांति देखना चाहेंगे…”
अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस तरह रूस को जी7 में फिर से शामिल करने की इच्छा व्यक्त की है। ट्रंप ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वह रूस को जी7 में वापस देखना पसंद करेंगे। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब ट्रम्प ने यह राय व्यक्त की है, इससे पहले उन्होंने 2019 में कहा था कि रूस का बहिष्कार पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल के दौरान 2014 में विश्व नेताओं द्वारा की गई एक गलती थी।
जी7 का पुराना नाम था जी 8
ट्रम्प की टिप्पणियां इस मामले पर उनके पिछले रुख की पुनरावृत्ति के रूप में आती हैं, जिसमें जी8 को उसके मूल स्वरूप में फिर से बनाने में उनकी रुचि पर जोर दिया गया है। बता दें कि G7 को पहले G8 के नाम से जाना जाता था। मगर रूस को 2014 में क्रीमिया पर कब्जे के बाद अंतरराष्ट्रीय निंदा के साथ निष्कासित कर दिया गया था। तब से यह दुनिया की सात सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं का एक समूह है। यूक्रेन-रूस में चल रहे संघर्ष के बीच ट्रम्प की टिप्पणियों ने रूस की बहाली की संभावना में रुचि जगा दी है।
[ad_2]
डोनाल्ड ट्रंप का चौंकाने वाला बयान, कहा-“रूस को G-7 से बाहर करना थी बड़ी गलती” – India TV Hindi