in

डॉ. पूनम गुप्ता RBI की नई डिप्टी गवर्नर बनीं: 3 साल का कार्यकाल होगा; अभी प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की सदस्य Business News & Hub

डॉ. पूनम गुप्ता RBI की नई डिप्टी गवर्नर बनीं:  3 साल का कार्यकाल होगा; अभी प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की सदस्य Business News & Hub

[ad_1]

नई दिल्ली3 घंटे पहले

#
  • कॉपी लिंक

पूनम गुप्ता को IMF और वर्ल्ड बैंक में 20 से ज्यादा वर्षों का अनुभव है।

सरकार ने प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की सदस्य डॉ. पूनम गुप्ता को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) का नया डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया है। पूनम का कार्यकाल 3 साल का होगा।

वे जनवरी में इस्तीफा दे चुके डिप्टी गवर्नर माइकल पात्र की जगह लेंगी। केबिनेट की अपॉइंटमेंट कमेटी ने पूनम की नियुक्ति को अप्रूवल दिया है। 5 अप्रैल को RBI की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक से पहले ये नियुक्ति की गई है।

पूनम अभी NCAER ( नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकॉनॉमिक रिसर्च) की डायरेक्टर और 16वें वित्त आयोग की सदस्य भी हैं। इससे पहले वे NITI आयोग की डेवलपमेंट एडवाइजरी कमेटी और FICCI की एक्जीक्यूटिव कमेटी की सदस्य रह चुकी हैं।

11 दिसंबर को संजय मल्होत्रा नए गवर्नर बने थे

इससे पहले सरकार ने 9 दिसंबर को रेवेन्यू सेक्रेटरी संजय मल्होत्रा को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) का नया गवर्नर नियुक्त किया था। उन्होंने RBI के 26वें गवर्नर होंगे और मौजूदा गवर्नर शक्तिकांत दास की जगह ली थी। दास का कार्यकाल 10 दिसंबर 2024 को पूरा हो रहा था। 11 दिसंबर से मल्होत्रा ने गवर्नर का पद संभाला था।

फाइनेंस और टैक्सेशन के एक्सपर्ट हैं संजय मल्होत्रा

राजस्थान कैडर के 1990 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी संजय मल्होत्रा ​​के पास भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की डिग्री और प्रिंसटन यूनिवर्सिटी, यूएसए से पब्लिक पॉलिसी में मास्टर डिग्री है।

मल्होत्रा ​​ने पावर, फाइनेंस और टैक्सेशन, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और माइन्स सहित विभिन्न क्षेत्रों में काम किया है। उनका 33 साल से ज्यादा का एक्सपीरियंस है।

वित्त मंत्रालय में सेक्रेटरी (रेवेन्यू) के रूप में सर्व करने से पहले उन्होंने भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के तहत वित्तीय सेवा विभाग में सचिव का पद संभाला था। मल्होत्रा ​​के पास राज्य और केंद्र सरकार दोनों स्तरों पर फाइनेंस और टैक्सेशन में एक्सपर्टाइज है।

#

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
डॉ. पूनम गुप्ता RBI की नई डिप्टी गवर्नर बनीं: 3 साल का कार्यकाल होगा; अभी प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की सदस्य

मारुति सुजुकी की कारें 8 अप्रैल से ₹62,000 महंगी होंगी:  इस साल तीसरी बार बढ़ाई कारों की कीमत, रॉ मटेरियल कॉस्ट बढ़ने के कारण फैसला लिया Today Tech News

मारुति सुजुकी की कारें 8 अप्रैल से ₹62,000 महंगी होंगी: इस साल तीसरी बार बढ़ाई कारों की कीमत, रॉ मटेरियल कॉस्ट बढ़ने के कारण फैसला लिया Today Tech News

Unknown to unstoppable: Saurabh Shukla’s screen odyssey  Latest Entertainment News

Unknown to unstoppable: Saurabh Shukla’s screen odyssey Latest Entertainment News