in

डॉलर के मुकाबले मजबूत बंद हुआ रुपया, अब 1 Dollar की कीमत इतने रुपये Business News & Hub

डॉलर के मुकाबले मजबूत बंद हुआ रुपया, अब 1 Dollar की कीमत इतने रुपये Business News & Hub

Photo:FILE डॉलर के मुकाबले रुपया

Dollar Vs Rupee: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में मजबूती जारी है। एक समय 1 डॉलर की कीमत करीब 87 रुपये तक पहुंच चुकी थी। हालांकि, रुपये में लगातार मजबूती से इसमें सुधार हुआ है। 1 डॉलर के मुकाबले रुपया 85 की रेंज में आ गया है। आपको बता दें कि घरेलू शेयर बाजारों में तेजी और सकारात्मक वृहद आर्थिक आंकड़ों के समर्थन से बुधवार को रुपया डॉलर के मुकाबले चार पैसे की बढ़त के साथ 85.32 पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि विदेशी बाजार में डॉलर की कमजोरी तथा व्यापार शुल्क तनाव कम होने के बीच जोखिमपूर्ण परिसंपत्तियों के प्रति बढ़ती रुचि ने निवेशकों की धारणा को बढ़ावा दिया। 

85.05 के उच्चतम स्तर पर पहुंचा था 

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में बुधवार को रुपया सकारात्मक रुख के साथ खुला और कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले 85.05 से 85.52 के बीच उतार-चढ़ाव करता रहा। सत्र के अंत में यह 85.32 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जो पिछले बंद स्तर से चार पैसे मजबूत है। मंगलवार को रुपया 85.36 पर स्थिर रहा था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक दिलीप परमार ने बताया कि कमजोर डॉलर इंडेक्स, सस्ती आयातित वस्तुएं और जोखिम भरे वैश्विक माहौल ने रुपये को समर्थन दिया।

मिराए एसेट शेयरखान के विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा कि रुपया दिनभर सीमित दायरे में रहा और अंत में लगभग अपरिवर्तित बंद हुआ। उन्होंने बताया कि उम्मीद से बेहतर सीपीआई मुद्रास्फीति आंकड़ों के चलते रुपया मजबूत खुला। अप्रैल में भारत की सीपीआई 3.16% रही, जो मार्च के 3.34% और अनुमानित 3.27% से कम है।

#

इस कारण रुपया हो रहा मजबूत

विशेषज्ञों के अनुसार, कमजोर अमेरिकी डॉलर और घरेलू शेयर बाजारों की सकारात्मक धारणा ने रुपये को समर्थन दिया। हालांकि, कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और विदेशी संस्थागत निवेश (FII) की निकासी ने इसकी तेज़ बढ़त को सीमित कर दिया। छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.64% गिरकर 100.35 पर आ गया।

घरेलू शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स 182.34 अंकों की बढ़त के साथ 81,330.56, जबकि निफ्टी 88.55 अंक चढ़कर 24,666.90 पर बंद हुआ। ब्रेंट क्रूड की अंतरराष्ट्रीय कीमत 1.10% की गिरावट के साथ 65.90 डॉलर प्रति बैरल रही।

Latest Business News


Source: https://www.indiatv.in/paisa/business/rupee-closed-strong-against-dollar-now-1-dollar-is-worth-this-many-rupees-2025-05-14-1135478

गाजा में इजरायल का हवाई हमला,  22 बच्चों समेत 70 लोगों की मौत Today World News

गाजा में इजरायल का हवाई हमला, 22 बच्चों समेत 70 लोगों की मौत Today World News

Colombia joins Belt and Road initiative as China courts Latin America Today World News

Colombia joins Belt and Road initiative as China courts Latin America Today World News