in

डॉक्टर दंपती की 1 रुपए में शादी: दूल्हा न्यूरोलॉजिस्ट, PhD दुल्हन सिर्फ एक सूटकेस लेकर भिवानी से चरखीदादरी ससुराल आई – Charkhi dadri News Chandigarh News Updates

डॉक्टर दंपती की 1 रुपए में शादी:  दूल्हा न्यूरोलॉजिस्ट, PhD दुल्हन सिर्फ एक सूटकेस लेकर भिवानी से चरखीदादरी ससुराल आई – Charkhi dadri News Chandigarh News Updates

[ad_1]

शादी के दौरान एक-दूसरे को वरमाला पहनाते दूल्हा-दुल्हन।

हरियाणा में डॉक्टर दंपती ने सिर्फ 1 रुपए में शादी कर ली। ये दोनों की अरेंज मैरिज थी। हालांकि जब रिश्ता तय हुआ तो दुल्हन के किसान पिता ने कहा कि यह जोड़ी नहीं मिल रही। उनके पास दहेज देने के लिए पैसे नहीं हैं। इस पर दूल्हे के रिटायर्ड अधिकारी पिता ने कह

.

बिना दहेज अरेंज मैरिज करने वाले डॉ. अरूण रोहिल्ला और डॉ. संतोष।

बेटे के लिए रिश्ता ढूंढते लड़की का पता चला चरखी दादरी के रहने वाले डॉ. रमेश रोहिल्ला ने बताया कि वह कृषि विभाग से रिटायर्ड SDO हैं। वह अपने बेटे डॉ. अरूण रोहिल्ला के लिए रिश्ता तलाश रहे थे। अरूण पेशे से न्यूरोलॉजिस्ट हैं और दादरी के एक नामी अस्पताल में काम कर रहे हैं। इसी दौरान परिचित से पता चला कि भिवानी में किसान की बेटी संतोष है। जिसने हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय से PhD कर रखी है।

दुल्हन के पिता ने कहा- आर्थिक रूप से जोड़ी नहीं मिलती डॉ. रोहिल्ला ने बताया कि उन्होंने रिश्तेदार के जरिए संतोष के पिता से बातचीत की। संतोष के पिता किसान हैं। उनकी 3 बेटियां और 2 बेटे हैं। जब उन्हें हमारे बारे में पता चला तो उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से अरूण और संतोष की जोड़ी नहीं मिलती। ये रिश्ता नहीं हो सकता।

दहेज के बगैर शादी करने वाले दूल्हा-दुल्हन के साथ मौजूद उनके रिश्तेदार।

दहेज के बगैर शादी करने वाले दूल्हा-दुल्हन के साथ मौजूद उनके रिश्तेदार।

दुल्हन के पिता को कहा- सिर्फ बच्चों की जोड़ी मिलानी है इस पर वे भिवानी के गांव झुप्पा कलां में जाकर दुल्हन के पिता से मिले। उन्हें कहा कि हमें कोई दहेज नहीं चाहिए। हमें बस बच्चों की जोड़ी मिलानी है। इसके बाद दुल्हन के पिता रिश्ते के लिए राजी हुए। फिर दोनों का रिश्ता पक्का कर 7 फरवरी को शादी कर दी गई। इस दौरान कोई रुपया नहीं लिया गया।

#

बड़े बेटे की लव मैरिज भी बिना दहेज की डॉ. रोहिल्ला ने बताया कि अरूण से पहले उन्होंने बड़े बेटे की भी बिना दहेज शादी की थी। बड़े बेटे नवदीप ने 2020 में पानीपत की अंजलि से लव मैरिज की थी। उस समय भी दुल्हन के परिवार से कुछ नहीं लिया। अब नवदीप और अंजलि USA में रहते हैं।

***************************

ये खबरें भी पढ़ें…

हरियाणा में मामा ने दिया 1 करोड़ का शगुन, 500-500 नोटों की गडि्डयों का ढेर लगाया

हरियाणा में बहन के घर बच्चों की शादियों में हिंदू रीति रिवाज के तहत भरे जाने वाले भात (शगुन) की चर्चाएं खूब हो रही हैं। झज्जर जिले के गांव सिकंदरपुर में अपनी भांजियों की शादी में रेवाड़ी से पहुंचे मामा ने 1 करोड़ 11 लाख रुपए कैश का भात भरा है। इतना ही नहीं 15 तोला सोना और आधा किलो चांदी भी दी। (पढ़ें पूरी खबर)

भांजी की शादी में एक करोड़ का शगुन, गिनते-गिनते थक गए लोग

#

​​​​​​हरियाणा के रेवाड़ी शहर में एक व्यक्ति ने अपनी भांजी की शादी में हिंदू रीति रिवाज के तहत भरे जाने वाले भात (शगुन) में ऐसी मिसाल पेश की है कि उसकी चर्चा आसपास ही नहीं, बल्कि देशभर में हो रही है। विधवा बहन के घर भाई ने नोटों की गडि्डयों का ढेर लगा दिया। उसने एक करोड़, 1 लाख, 11 हजार 101 रुपए कैश भात में दिए। इतना ही नहीं, करोड़ों रुपए के गहने भी दिए। इस भात में दिए गए कैश का वीडियो खूब चर्चा बटोर रहा है। (पढ़ें पूरी खबर)

[ad_2]
डॉक्टर दंपती की 1 रुपए में शादी: दूल्हा न्यूरोलॉजिस्ट, PhD दुल्हन सिर्फ एक सूटकेस लेकर भिवानी से चरखीदादरी ससुराल आई – Charkhi dadri News

VIDEO : झूठ के पैर नहीं होते- हुड्डा पर सीएम सैनी ने कसा तंज  Latest Haryana News

VIDEO : झूठ के पैर नहीं होते- हुड्डा पर सीएम सैनी ने कसा तंज Latest Haryana News

Israel’s Netanyahu signals he’s moving ahead with Trump’s idea to transfer Palestinians from Gaza Today World News

Israel’s Netanyahu signals he’s moving ahead with Trump’s idea to transfer Palestinians from Gaza Today World News