in

डॉक्टर्स से भी तेज बीमारी का पता लगाएगा AI, बाबा वेंगा की भविष्यवाणी की हर जगह हो रही चर्चा Today Tech News

डॉक्टर्स से भी तेज बीमारी का पता लगाएगा AI, बाबा वेंगा की भविष्यवाणी की हर जगह हो रही चर्चा Today Tech News

[ad_1]

Baba Vanga Prediction: बाबा वेंगा एक ऐसी महिला थीं, जो भविष्य की घटनाओं के बारे में काफी पहले ही बता चुकी हैं. इनका जन्म 1911 में हुआ था और 1996 में इनकी मृत्यु हो गई. लेकिन अपने मरने से पहले ही बाबा वेंगा ने कई ऐसी बातें कह दीं, जो आज के समय में सच होती नजर आ रही हैं. बाबा वेंगा ने बचपन में ही एक हादसे में अपनी आंखों की रोशनी भी खो दी थी. बिना कुछ देखे ही बाबा वेंगा भविष्य की बातें लोगों के आगे ले आई. बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों में तीसरे विश्व युद्ध का भी जिक्र है.

बाबा वेंगा की AI को लेकर भविष्यवाणी

बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों के बारे में चर्चा ज्यादा इसलिए भी होती है, क्योंकि इनकी कही कुछ बातें सच हो चुकी हैं. बाबा वेंगा ने सालों पहले ये कह दिया था कि एक ऐसी टेक्नोलॉजी आएगी, जो डॉक्टरों से भी तेज लोगों की बीमारियों का पता लगा सकेगी. 2024 में टेक्नोलॉजी की दुनिया में आया बदलाव बाबा वेंगा की भविष्यवाणी को सच करता है. AI की मदद से आज के समय में कई चीजें काफी तेज रफ्तार से हो रही हैं.

डॉक्टर्स से भी तेज काम कर रहा AI

AI आज के समय में काफी तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है. देखा जाए तो AI का इस्तेमाल ज्यादातर क्षेत्रों में किया जा रहा है. स्वास्थ्य से लेकर शिक्षा तक और कला से लेकर कानून तक सभी चीजों में AI का प्रयोग हो रहा है. AI की वजह से हर दिन लोग एक नई चीज का अनुभव कर रहे हैं. AI का इस्तेमाल मेडिकल डायग्नोसिस भी किया जा रहा है, क्योंकि कुछ जगहों पर ये डाटा को किसी डॉक्टर की तुलना में ज्यादा ऑन पॉइंट रखने में सक्षम है.

बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणी

बाबा वेंगा की इसके अलावा भी कई भविष्यवाणी हैं, जो सही साबित हुई हैं. बाबा वेंगा ने दूसरे विश्व युद्ध की भविष्यवाणी भी की थी, इन्होंने 2004 में आई सुनामी के बारे में भी पहले ही बता दिया था. बाबा वेंगा एक और ऐसी डराने वाली भविष्यवाणी कर चुकी हैं कि 2025 में तीसरा विश्व युद्ध होगा.

यह भी पढ़ें

आ गया iOS 18.4 अपडेट! भारत में पहली बार मिले ऐसे Apple Intelligence फीचर्स, जानें कैसे करें इंस्टॉल

[ad_2]
डॉक्टर्स से भी तेज बीमारी का पता लगाएगा AI, बाबा वेंगा की भविष्यवाणी की हर जगह हो रही चर्चा

Hisar News: घिराय में साढ़े 3 करोड़ की लागत से बनेगी उप अनाज मंडी  Latest Haryana News

Hisar News: घिराय में साढ़े 3 करोड़ की लागत से बनेगी उप अनाज मंडी Latest Haryana News

Ambala News: महिलाओं के जीवन में मिठास घोल रहीं आंचल Latest Haryana News

Ambala News: महिलाओं के जीवन में मिठास घोल रहीं आंचल Latest Haryana News