in

डेस्क जॉब करने वाले सावधान! इस विटामिन की कमी की वजह से बढ़ रहा इन बीमारियों का खतरा Health Updates

[ad_1]

Vitamin B12 Deficiency :  भारत में एक हेल्थ क्राइसिस साइलेंट तरीके से पनप रही है- विटामिन B12 की कमी. यह समस्या धीरे-धीरे बढ़ रही है और सबसे हैरानी की बात यह है कि इसके लक्षण इतने सामान्य हैं कि लोग अक्सर इसे नजरअंदाज कर देते हैं. खासकर डेस्क जॉब करने वाले युवा और मिड एज प्रोफेशनल्स इसकी चपेट में तेजी से आ रहे हैं. हाल में आई मेडिबडी की रिपोर्ट में बताया गया है कि कॉर्पोरेट सेक्टर में काम करने वाले 57% से ज्यादा पुरुष कर्मचारी (Male Employees) में विटामिन बी12 की कमी पाई गई है. करीब 50% तक महिलाओं में भी यह समस्या पाई गई है. आइए जानते हैं ये विटामिन हमारे लिए कितना जरूरी है और क्यों…

#

क्या है विटामिन B12

क्यों हो रही है B12 की कमी

1. शाकाहारी जीवनशैली

B12 मुख्य रूप से नॉन-वेज फूड (जैसे मांस, अंडा, मछली) में पाया जाता है. भारत में बड़ी संख्या में लोग शाकाहारी हैं, जिससे उन्हें यह विटामिन फूड से नहीं मिल पाता है.

2. ज्यादा प्रोसेस्ड और जंक फूड खाना

फास्ट फूड और प्रोसेस्ड आइटम्स में पोषण की मात्रा बेहद कम होती है. डेस्क वर्कर्स अक्सर टाइम बचाने के लिए ऐसे खाने की आदत डाल लेते हैं.

3. डेस्क जॉब और सेडेंटरी लाइफस्टाइल

कई घंटे कंप्यूटर पर बैठे रहना, धूप से दूरी, एक्सरसाइज की कमी, ये सब शरीर के पाचन और पोषण अवशोषण (Absorption) पर असर डालता है.

किन्हें है सबसे ज्यादा खतरा

आईटी सेक्टर के प्रोफेशनल्स

कॉर्पोरेट ऑफिस में बैठने वाले कर्मचारी

लंबे समय से शुद्ध शाकाहारी व्यक्ति

बुजुर्ग या पेट की दवा लेने वाले लोग

प्रेग्नेंट महिलाएं

ये समस्या दिखती क्यों नहीं

#

विटामिन B12 की कमी का सबसे बड़ा खतरा यह है कि इसके लक्षण धीरे-धीरे आते हैं. लोग इसे सामान्य थकान, बढ़ती उम्र या मेंटल स्ट्रेस मानकर नजरअंदाज कर देते हैं. जब तक इसकी सही जांच होती है, तब तक शरीर को गंभीर नुकसान हो चुका होता है.

कैसे करें पहचान

हर समय थकान या नींद आना

बिना मेहनत के सांस फूलना

याददाश्त में कमी

मूड स्विंग या डिप्रेशन जैसा महसूस होना

जीभ में जलन या मुंह में छाले

हाथ-पैरों में झनझनाहट या सुन्नपन

इस समस्या का समाधान क्या है

1. डॉक्टर की सलाह पर B12 टैबलेट या इंजेक्शन यानी सप्लीमेंट्स लिए जा सकते हैं.

2. अंडा, दूध, दही, चीज़, फोर्टिफाइड अनाज और सोया प्रोडक्ट्स  डाइट में शामिल करें.

3. साल में एक बार विटामिन B12 की जांच करवाएं, खासकर अगर आप शुद्ध शाकाहारी हैं.

 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

#

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
डेस्क जॉब करने वाले सावधान! इस विटामिन की कमी की वजह से बढ़ रहा इन बीमारियों का खतरा

Rewari News: सेल्समैन पर हमला कर नकदी और शराब लूटने करने का आरोपी गिरफ्तार  Latest Haryana News

Rewari News: सेल्समैन पर हमला कर नकदी और शराब लूटने करने का आरोपी गिरफ्तार Latest Haryana News

Mahendragarh-Narnaul News: सैनी सभा में मनाई गई डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: सैनी सभा में मनाई गई डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती haryanacircle.com