in

डेराबस्सी के युवक की कंबोडिया में माैत: परिवार ने 25 लाख का कर्ज लेकर भेजा था, भाई से कहा था-वापस आना है Chandigarh News Updates

डेराबस्सी के युवक की कंबोडिया में माैत: परिवार ने 25 लाख का कर्ज लेकर भेजा था, भाई से कहा था-वापस आना है Chandigarh News Updates

[ad_1]


युवक की माैत पर परिजन गमगीन
– फोटो : संवाद

विस्तार


डंकी रूट से अमेरिका जा रहे डेराबस्सी के गांव शेखपुरा निवासी युवक रणदीप की कंबोडिया में बीमारी से मौत हो गई। यह युवक आठ माह पहले अमेरिका जाने के लिए निकला था। इस युवक के पांव में फोड़ा हो गया था, सर्जरी भी करवाई थी, लेकिन उसकी हालत ज्यादा बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। इस मामले में परिवार ने डेराबस्सी थाने में ट्रैवल एजेंट के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई है।

Trending Videos

डेराबस्सी के गांव शेखपुरा कलां निवासी रणदीप आठ माह पहले डंकी रूट से अमेरिका के सपने लेकर निकला था। अमेरिका पहुंचने से पहले ही बीच रास्ते में दूसरे देश कंबोडिया में ही बीमारी के कारण उसका देहांत हो गया। अब परिवार मृतक के शव का इंतजार कर रहा है।  

परिवार की स्थिति है खराब

इस परिवार की माली हालत काफी खराब है। यह दिहाड़ी मजदूर हैं। जैसे तैसे कर्ज समेत 25 लाख का परिवार ने किसी तरह बेटे को बाहर भेजने का इंतजाम किया और एक जून 2024 को रणदीप अमेरिका के लिए रवाना हुआ। 

इस बीच अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिका आए लोगों को डिपोर्ट करने का फरमान जारी कर दिया। इस कारण एजेंट उसे करीब छह माह तक एक देश से दूसरे देश में अवैध रूप से घुमा रहा था। वह उसको अमेरिका पहुंचाने का झांसा देता रहा।

हो गया था पांव में घाव

कंबोडिया में रणदीप के पांव में फोड़ा हो गया। उसने वहीं सर्जरी करवाई पर कोई आराम नहीं आया। उसके घाव में पस पड़ने लगा। कुछ दिन पहले उसके बड़े भाई रवि से फोन पर बात कर उसने भारत आने की इच्छा जताई थी। एक दिन पहले उसके भाई को कंबोडिया से एक युवक का फोन आया। यही युवक रणदीप की सहायता कर रहा था। उसने बताया कि रणदीप की तबीयत काफी बिगड़ गई है। उसके भाई ने उसके इलाज के लिए कुछ रुपये भेजे। देर रात ज्यादा तबीयत खराब होने पर उसने दम तोड़ दिया। अब परिवार के सदस्यों ने पंजाब सरकार से गुहार लगाकर मृतक के पार्थिव शरीर को भारत लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

[ad_2]
डेराबस्सी के युवक की कंबोडिया में माैत: परिवार ने 25 लाख का कर्ज लेकर भेजा था, भाई से कहा था-वापस आना है

Mahashivratri Food: महाशिवरात्रि पर व्रत में खाएं ये खीर, ऊर्जा से भर जाएंगे, पौष्टिकता से भरपूर, झट से पचेगी Haryana News & Updates

Mahashivratri Food: महाशिवरात्रि पर व्रत में खाएं ये खीर, ऊर्जा से भर जाएंगे, पौष्टिकता से भरपूर, झट से पचेगी Haryana News & Updates

पीएम मोदी ने देश के युवाओं से ‘एक दिन वैज्ञानिक’ के रूप में बिताने का आह्वान किया  – India TV Hindi Politics & News

पीएम मोदी ने देश के युवाओं से ‘एक दिन वैज्ञानिक’ के रूप में बिताने का आह्वान किया – India TV Hindi Politics & News