in

डेब्यू में इतिहास रचने वाले Ashwani Kumar ने मैच की बाद किया खुलासा, जानिए क्या कुछ कहा Today Sports News

डेब्यू में इतिहास रचने वाले Ashwani Kumar ने मैच की बाद किया खुलासा, जानिए क्या कुछ कहा Today Sports News

[ad_1]

Ashwani Kumar MI Player: मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए तेज गेंदबाज अश्वनी कुमार ने सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया. अश्वनी ने ऐतिहासिक गेंदबाजी की, उन्होंने 4 विकेट चटकाए. इनिंग ब्रेक में उन्होंने बताया था कि मैच से पहले वह थोड़ा नर्वस महसूस कर रहे थे. मैच के बाद उन्होंने बताया कि एक छोटी सी जगह से निकलकर आईपीएल खेलना आसान नहीं था, उन्होंने इसके लिए कड़ी मेहनत की है.

#

अश्वनी कुमार ने अजिंक्य रहाणे की रूप में अपना पहला विकेट चटकाया. इसके बाद उन्होंने रिंकू सिंह, मनीष पांडेय और आंद्रे रसेल को आउट किया. मनीष और रसेल को तो उन्होंने बोल्ड किया. वह पहले भारतीय गेंदबाज बने, जिन्होंने आईपीएल डेब्यू मैच में 4 विकेट लिए हैं. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड दिया गया. मैच की बाद उन्होंने कहा कि उन्हें ये अवसर मिलना बड़ी बात है. पहले ही मैच में ये अवार्ड मिलेगा, ऐसा उन्होंने नहीं सोचा था. 

आसान नहीं था झंझेरी से IPL तक का सफर

प्लेयर ऑफ़ द मैच अवार्ड मिलने की बाद अश्वनी कुमार ने कहा, “मेरे लिए यह बहुत बड़ी बात है कि मुझे यह अवसर मिला और मुझे यह अवार्ड मिल रहा है. मैंने इसके बारे में कभी नहीं सोचा था, बस अपनी प्रक्रिया को पूरा किया और ये अवार्ड मिलने पर बहुत खुश हूं. मैं मोहाली जिले के झंझेरी से हूं, वहां से यहां तक ​​आना, यह मेरी कड़ी मेहनत का नतीजा है और भगवान की कृपा से मैं यहां हूं. मुझे भरोसा था, लेकिन मैं थोड़ा नर्वस भी था, यह सोचकर कि क्या होगा.”

उन्होंने फैंस को संदेश देने की सवाल पर कहा कि वह सभी को आने वाले खेलों में गर्व महसूस कराना चाहते हैं. उन्होंने इनिंग ब्रेक में कहा था, “मेरे गाँव की सभी लोग ये मैच देख रहे होंगे. वह सभी मेरे डेब्यू का इन्तजार कर रहे थे और भगवान की कृपा से मुझे आज मौका मिला और मैंने अच्छा प्रदर्शन किया.”

#
#

आंद्रे रसेल के विकेट को लेकर अश्वनी ने खुलासा किया कि उन्हें हार्दिक पांड्या ने कहा था कि शार्ट और शरीर पर गेंद डालो. हार्दिक पांड्या ने भी मैच के बाद अश्वनी की सराहना करते हुए उन्हें खोजकर लाने की लिए स्काउट की भी तारीफ़ की. मुंबई इंडियंस ने अश्वनी कुमार को आईपीएल ऑक्शन में 30 लाख रूपये में ख़रीदा था.



[ad_2]
डेब्यू में इतिहास रचने वाले Ashwani Kumar ने मैच की बाद किया खुलासा, जानिए क्या कुछ कहा

Why are tensions high in the Arctic? | Explained Today World News

Why are tensions high in the Arctic? | Explained Today World News

पाकिस्तान की मुसीबत, जैश और लश्कर के बीच शुरू हो गई जंग! खुफिया रिपोर्ट में खुलासा – India TV Hindi Politics & News

पाकिस्तान की मुसीबत, जैश और लश्कर के बीच शुरू हो गई जंग! खुफिया रिपोर्ट में खुलासा – India TV Hindi Politics & News