[ad_1]
लखनऊ38 मिनट पहले

- कॉपी लिंक
डेथ ओवर्स में खराब बैटिंग के कारण मुंबई इंडियंस को 4 मैचों में तीसरी हार मिली। इकाना स्टेडियम में लखनऊ ने मुंबई को 12 रन के करीबी अंतर से हराया। मिचेल मार्श ने 60 और ऐडन मार्करम ने 53 रन बनाए। मुंबई से हार्दिक पंड्या ने 5 विकेट लिए।
5 पॉइंट्स में मैच एनालिसिस…
1. प्लेयर ऑफ द मैच
मिडिल ओवर्स में बॉलिंग करने आए दिग्वेश राठी ने 4 ओवर में महज 21 रन देकर 1 विकेट लिया। उनकी टाइट बॉलिंग से ही लखनऊ ने मुंबई को 204 रन का टारगेट हासिल नहीं करने दिया। दिग्वेश ने ही नमन धीर का बड़ा विकेट भी लिया।

दिग्वेश राठी ने नमन धीर को बोल्ड किया था।
2. जीत के हीरो
- शार्दूल ठाकुर: आखिरी 2 ओवर में लखनऊ को 29 रन डिफेंड करने थे। शार्दूल ने 19वें ओवर में 7 ही रन दिए और मुंबई पर दबाव बढ़ा दिया।
- ऐडन मार्करम: टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी LSG को मार्करम ने मजबूत शुरुआत दिलाई। उन्होंने 53 रन बनाए और टीम को 170 के पार पहुंचाया।
- मिचेल मार्श: मार्श ने तेजी से बैटिंग की और महज 31 गेंद पर 60 रन बनाए। उन्होंने मार्करम के साथ 76 रन की पार्टनरशिप भी की।

3. फाइटर ऑफ द मैच

मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए। उन्होंने मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत, डेविड मिलर और आकाश दीप को पवेलियन भेजा। हार्दिक ने फिर बैटिंग में 16 गेंद पर 28 रन भी बनाए, लेकिन उनका ये स्कोर टीम की जीत के लिए काफी नहीं रहा।

4. टर्निंग पॉइंट
आखिरी 5 ओवर में मुंबई को 60 रन चाहिए थे। मुंबई ने 3 ओवर में 31 रन बनाए, लेकिन टीम आखिरी 2 ओवर्स में बिखर गई। मुंबई ने 100 रन 10वें ओवर में ही पूरे कर लिए थे, लेकिन आखिरी के 10 ओवर में विकेट बचने के बाद भी टीम बिखर गई।

तिलक वर्मा 23 गेंद पर 25 रन ही बना सके।
5. मैच रिपोर्ट
लखनऊ ने टॉस हारकर पहले बैटिंग की। मार्करम और मार्श की फिफ्टी के दम पर टीम ने 8 विकेट खोकर 203 रन बनाए। डेविड मिलर ने 27 और आयुष बडोनी ने 30 रन बनाए। जवाब में मुंबई की टीम 5 विकेट खोकर 191 रन ही बना सकी। सूर्यकुमार यादव ने 67 और नमन धीर ने 46 रन बनाए। पढ़ें मैच अपडेट्स…


[ad_2]
डेथ ओवर्स में खराब बैटिंग के कारण हारी MI: लखनऊ 12 रन से जीता, हार्दिक पंड्या ने 5 विकेट लिए; मार्श-मार्करम की फिफ्टी